भारत की पुरुष क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। अब बारी है महिला टीम की। भारतीय महिला टीम यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम में वह हर खूबी है जो उन्हें चैंपियन बना सकती है।

फैंस को खुश करना है हरमनप्रीत कौर का लक्ष्य

आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति में हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम देश और अपने समर्थकों को गौरव महसूस करने का मौका दें जो बिना शर्त हमारा समर्थन करते हैं, चाहे हम कहीं भी खेलें।”

भारत कभी नहीं जीता है आईसीसी ट्रॉफी

भारत ने अब तक कभी भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। हरमनप्रीत ने कहा, “इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतना हमारी टीम का सपना है, और मेरा मानना ​​है कि हमारे पास ऐसा करने की क्षमता है। हम ऑस्ट्रेलिया में 2020 महिला टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे और दक्षिण अफ्रीका में 2023 संस्करण में फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गए। इससे पता चलता है कि टीम के पास सबसे बड़े मंच पर सफल होने की क्षमता है।”

एक साल से तैयारी कर रही है टीम इंडिया

कौर ने यूएई में पहली बार खेलने को लेकर भी उत्साह व्यक्त किया और कहा कि टीम इस अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दुबई और शारजाह में खेलते समय भारी संख्या में दर्शक आएंगे.”उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट के लिए हमारी तैयारी महिला टी-20 विश्व कप के पिछले संस्करण के समापन के तुरंत बाद शुरू हो गई थी.”

ऑस्ट्रेलिया की चुनौती पार करेगी टीम इंडिया

भारत साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हारा था। इसके बाद भी भारत कई बार अहम मौकों पर ऑस्ट्रेलिया से हारा है। हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं। वे यह भी जानते हैं कि भारत उन टीमों में से एक है जो उन पर बहुत कड़ा प्रहार कर सकती है। मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक पॉजिटिव संकेत है। हम जानते हैं कि जब भी हम उनके खिलाफ खेल रहे हैं, हम उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) किसी भी दिन, किसी भी समय हरा सकते हैं। वे जानते हैं कि हम एक ऐसी टीम हैं जो वास्तव में अच्छी है। हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन चीजों के बारे में बात करते रहें जो हमें उन्हें हराने में मदद करेंगी।’