Pakistan National Cricket Team: पाकिस्तान ने 30 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 में अपना खाता खोला। उसने पर्थ के पर्थ स्टेडियम में नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2022 से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तान सुपर-12 के ग्रुप 2 में पांचवें नंबर पर है। उसे पिछले रविवार मेलबर्न में भारत और इस हफ्ते की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम के लिए एक खास सलाह शेयर की है। भारत खासकर जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद बाबर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के सहयोगी स्टाफ को अपनी टीम का समर्थन नहीं करने के लिए दोषी ठहराया है।
इंडिया टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘कभी-कभी वैसे ही मनोबल गिराने वाला होता है। आप अपने आप को लिफ्ट नहीं कर सकते। लिफ्ट करने के लिए आपका जो प्रबंधन है वह वैसा ही हो जो आपको बोल सके कि हां हो गया, लेकिन आपके पास वह काबिलियत है। यहीं पर, दो साल पहले इंडिया एडिलेड में 36 ऑल-आउट हो गई थी। कोहली भारत लौट गए थे। अजिंक्य रहाणे कप्तान थे।’
उन्होंने कहा, ‘जिस तरीके से रवि शास्त्री, भरत अरुण, अजिंक्य रहाणे, विक्रम राठौर, श्रीधर, उन्होंने टीम को संभाला और कॉन्फिडेंस दिया। …और मैंने देखा है कि जब कोहली नहीं रहता है तो बाकी के खिलाड़ी सोचते हैं कि कैसे उनकी क्षतिपूर्ति करें। वैसा अगर पाकिस्तान के पास होता, वैसा सपोर्ट स्टाफ जो टीम को बोल सकता है की चलो… अभी भी हो सकता है।’
सुनील गावस्कर से पूछा गया था कि क्या जिम्बाब्वे के खिलाफ हार इसलिए हुई कि भारत से हारने के बाद टूर्नामेंट में पाकिस्तान शुरुआती गति हासिल करने में विफल रहा, कुछ ऐसा जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ हुआ था।