टी20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम के ऐलान के बाद ही बवाल मचा है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स चयनकर्ताओं पर अंगुली उठा रहे हैं। इस कड़ी रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जो टीम चुनी है, उसे देखनेबाद शोएब अख्तर को अंदेशा यह है कि कहीं बाबर आजम की सेना पहले दौर में ही बाहर न हो जाए। उन्होंने पीसीबी के चयनकर्ताओं को औसत दर्जे का इंसान करार दिया।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कहते हैं कि औसत लोगों को औसत बंदे ही पसंद आते हैं, लेकिन औसत बंदों से कभी असाधारण प्रदर्शन और असाधारण फैसलों की अपेक्षा नहीं की जाती। कहानी है पाकिस्तान टीम की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या टीम चुनी है? पाकिस्तान की समस्या मिडिल ऑर्डर था। उन्होंने इतना बुरा फैसला लिया है। मतलब उनको अपना मिडिल ऑर्डर नहीं बदलना है।’

शोएब अख्तर का कहना है कि यूएई में जरा सी गेंद इधर-उधर घूम रही थी तो वहां आपके बल्लेबाज बंगले झांक रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में तो और बुरी हालात होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बार कहा कि फखर जमान से ओपनिंग कराओ, लेकिन बाबर आजम को पहले नंबर से नहीं हटना।

अख्तर ने कहा, ‘जब चीफ सेलेक्टर औसत स्तर का होगा तो उसके फैसले भी एवरेज ही होंगे। कोच सकलैन मुश्ताक ने 2002 में क्रिकेट खेला था। टी20 का पता नहीं उसको आइडिया है या नहीं है। एक दोस्त होने के नाते तुम्हें मेरी बातें अच्छी नहीं लगेंगी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह तुम्हारी टीम नहीं है।’

अख्तर ने बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल में ये यूसुफ की टीम भी नहीं है। यूसुफ जैसा बंदा हो, जिसको बैटिंग की इतनी जानकारी है, उसके रहते बल्लेबाजी में प्रदर्शन अच्छा नहीं हो, ये कैसे हो सकता है? ये मेरी समझ से बाहर की बात है। यूसुफ ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी हैं, लेकिन फिर कहूंगा कि उसकी सलाह कितनी ली गई है, यह मुझे नहीं पता।’

उन्होंने कहा, ‘भाई मेरे, अगर इस तरह की सेलेक्शन करनी थी, इस तरह आपने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलना है, तो उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) आपके लिए सेहरा नहीं सजा कर रखा है। दुबई में हल्का सा बॉल इधर-उधर हुआ है, तब तो पल्ले किसी के नहीं पड़ा, वहां पर सारे फेल हो गए।’

शोएब अख्तर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘अब इस मिडिल ऑर्डर के साथ…। इस टीम के साथ…। मैं आपको बता दूं कि अगर पाकिस्तान कहीं पहले राउंड न बाहर हो जाए। मुझे इस चीज का बड़ा डर है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कोई गहराई नहीं है।’