रोहित शर्मा ने जब शाहिद अफरीदी का छक्कों वाला रिकॉर्ड तोड़ा तब पाकिस्तानी दिग्गज का दिल भी पिघल गया, लेकिन उसी दौरान उनका यह प्यार गौतम गंभीर पर तंज में बदल गया! शाहिद अफरीदी ने पहले तो रोहित शर्मा के बल्लेबाजी की क्लास की पुरानी यादें दोहराईं। वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित और कोहली को टीम इंडिया की रीढ़ बताया और दोनों के लिए मैच-मैनेजमेंट की सलाह दी।

शाहिद अफरीदी ने बातों-बातों में गौतम गंभीर की कोचिंग पर ऐसा कटाक्ष किया कि रिकॉर्ड तोड़ने की चर्चा से ज्यादा शोर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के ‘गंभीर वार’ का होने लगा। शाहिद अफरीदी ने टेलीकॉम एशिया के साथ इंटरव्यू में कई बड़े बयान दिए।

शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा की ऐतिहासिक उपलब्धि और डेक्कन चार्जर्स के दिनों की यादें साझा कीं। रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय की बल्लेबाजी की रीढ़ बताया। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के कमजोर प्रदर्शन के लिए हेड कोच की गलत सोच का नतीजा करार दिया।

शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘रिकॉर्ड बनते ही इसीलिए हैं ताकि टूटें। मुझे खुशी है कि मेरा यह रिकॉर्ड एक ऐसे खिलाड़ी ने तोड़ा है जिसे मैं हमेशा से पसंद करता रहा हूं। उसकी क्लास मुझे शुरू से ही प्रभावित करती रही है।’

शाहिद अफरीदी और रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए नौ मुकाबले साथ में खेले थे। तब भी मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान खींच लिया था। रोहित शर्मा ने 2007 टी20 विश्व कप में भी अहम पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी।

शाहिद अफरीदी का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ये दोनों दिग्गज भारत के लिए अब भी बेहद अहम हैं। शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘यह सच है कि विराट और रोहित इंडियन बैटिंग लाइन-अप की रीढ़ हैं।’

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारी: संजू का प्लेइंग 11 और रिंकू का टीम में चयन मुश्किल, कुलदीप खेले तो कौन होगा बाहर?

अफरीदी ने कहा, ‘जिस तरह से दोनों ने हाल की वनडे सीरीज में खेला है, उससे भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। आपको इन दोनों स्टार्स को बचाकर रखना होगा। जब भारत किसी कमजोर टीम के खिलाफ खेल रहा हो, तो वे कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और विराट और रोहित को आराम दे सकते हैं।’

इसी दौरान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी निशाना साधा। शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच रिश्ते वषों से अच्छे नहीं हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने हेड कोच पर तीखा हमला करने से कोई गुरेज नहीं किया।

शाहिद अफरीदी ने कहा कि गौतम गंभीर की शुरुआत भले ही आत्मविश्वास से भरी रही हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार शृंखला हारकर हार उनकी रणनीति पर सवाल खड़े करती है। अफरीदी के अनुसार, ‘जिस तरह से गौतम ने अपना कार्यकाल शुरू किया, ऐसा लगा कि उन्हें लगता था कि जो वह सोचते और कहते हैं, वही सही है, लेकिन कुछ समय बाद यह साबित हो गया कि आप हमेशा सही नहीं होते।’ IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया के 20 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, कैमरन ग्रीन-स्टीव स्मिथ वाली लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल