T20 World Cup, SCO vs IRE: आयरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपनी पहली जीत हासिल की। उसने 19 अक्टूबर 2022 को स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया। उसकी इस जीत में बॉलिंग ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर और जॉर्ज डॉकरेल ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 63 गेंद में 119 रन की साझेदारी की और स्कॉटलैंड के जबड़े से जीत छीन ली।
आईसीसी टी20 विश्व कप में आयरलैंड की ओर से किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कर्टिस कैंपर ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। जॉर्ज डॉकरेल ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। एक समय आयरलैंड का स्कोर 9.3 ओवर में 4 विकेट पर 61 रन था। उसे 10.3 ओवर में 116 रन बनाने थे, जो कतई आसान नहीं था, लेकिन कर्टिस और जॉर्ज डॉकरेल ने इसे संभव कर दिखाया।
2021 टी20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ कर्टिस कैंपर ने ली थी हैट्रिक
आयरलैंड के कर्टिस कैंपर ने यूएई में हुए आईसीसी विश्व कप 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी। वह टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। कर्टिस कैंपर ने अब स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाजी से भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट भी झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
इससे पहले स्कॉटलैंड के ओपनर माइकल जोंस ने 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 गेंद में 86 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान रिची बर्रिंगटन ने 27 गेंद में 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। विकेटकीपर मैथ्यू क्रास ने 21 गेंद में 28 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके लगाए। आयरलैंड की ओर से जोसुआ लिटिल और मार्क अडायर ने 1-1 विकेट लिए।
आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैंपर और जॉर्ज डॉकरेल के अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 12 गेंद में 14, विकेटकीपर लॉरकैन टकर ने 17 गेंद में 20 और हैरी टेक्टर ने 16 गेंद में 14 रन बनाए। स्कॉटलैंड के मार्क वाट, ब्रैड व्हील, एस शरीफ और माइकल लीस्क ने एक-एक विकेट लिए।