बीसीसीआई जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने वाली है। दो जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा यह अब तक तय नहीं है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती है। टीम के चयन से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन ने अपील की है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
सैमसन इस सीजन में लगातार अच्छी पारियां खेली हैं। सैमसन ने इस सीजन में 9 पारियों में चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन है। उनकी टीम भी अंकतालिका में टॉप पर स्थान पर है। वह अब तक नौ मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्हें 8 में जीत मिली है। राजस्थान अब तक केवल एक ही मैच हारी है।
संजू सैमसन को किया जा रहा है नजरअंदाज
स्टार स्पोर्ट्स पर मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘संजू को हमेशा राष्ट्रीय टीम के लिए नजरअंदाज किया गया है। मैं यह बात करीब एक दशक से कह रहा हूं कि संजू सैमसन को मौका मिले। मुझे नहीं पता कि उन्हें नजरअंदाज क्यों किया गया क्योंकि वह बहुत अच्छे हिटर हैं। अगर आप उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजते हैं वह लगातार विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकता है। आज उन्होंने कप्तान के रूप में परफेक्ट पारी खेली। और देखिए उन्होंने पारी के आखिर में क्या किया।’
पीटरसन भी सैमसन को टीम में चाहते हैं
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी हेडन से सहमत है। उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में इस बात को लेकर कोई नहीं है कि वो अगले कुछ हफ्तों में वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए जाने वाली टीम इंडिया के साथ प्लेन में होंगे। वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि उनपर कप्तानी का भी दबाव है। उन्हें उतना सम्मान भी नहीं मिल रहा है, जितना मिलना चाहिए। जिस तरह की स्थिति में वह रन बना रहे हैं, यदि मैं सेलेक्टर होता तो वो मेरी पहली पसंद में से एक होते।”