T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक का मानना है कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को आगे न बढ़ने देने के लिए टीम इंडिया जानबूझकर दक्षिण अफ्रीका से हार गई। उनकी टिप्पणी पर्थ में भारत के दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हारने के बाद आई है। इससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है। सलीम ऐसे अकेले शख्स नहीं हैं, जो ऐसा मानते हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट में यही धारणा है। इसपर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने दो टूक जवाब दिया है।

इंडिया कभी नहीं चाहेगा पाकिस्तान आगे जाए

मलिक ने 24 न्यूज एचडी पर कहा, “इंडिया कभी नहीं चाहेगा पाकिस्तान आगे जाए। अगर आज इंडिया फील्डिंग थोड़ी सी बेहतर करता तो मैच जीत जाते। मेरा ख्याल है सबसे डिसअप्वांइटिंग ये था कि आज इंडिया ने बहुत गंदी फील्डिंग करी। ये कैच छुटने वाले नहीं है। हमेशा इंडिया-पाकिस्तान रायवलरी रही है। मगर जो उन्होंने फील्डिंग की है। नो डाउट उन्होंने शुरुआत में काफी ट्राई कर रहे थे। जोश दिखा रहे थे। मगर जो फील्डिंग की है उसमें मुझे थोड़ा है कि वो कभी भी पाकिस्तान को लाइक नहीं करते। “

वसीम जाफर ने क्या कहा

वसीम जाफर ने कहा, “आम धारणा के विपरीत अगर पाकिस्तान को बाहर हो जाता है, तो ऐसा भारत के दक्षिण अफ्रीका से हारने के कारण नहीं होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पाकिस्तान जिम्बाब्वे से हार गया। ” पाकिस्तान ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। नीदरलैंड लगातार तीन हार के बाद बाहर हो गया है। दक्षिण अफ्रीका अब ग्रुप 2 में पांच अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत अब तीन मैचों में पहली हार के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत की हार के बाद टूर्नामेंट में जिंदा रहने के लिए पाकिस्तान को अब गुरुवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा।