T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया को 6 रन से जीत मिली। इस जीत के नायक मोहम्मद शमी रहे। वही शमी जिन्हें पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान हर कोई ढूंढ़ता रहा गया कि वह अब गेंदबाजी करने आएंगे। पूरे मैच के दौरान वह डगआउट में बैठे रहे। हर कोई मान बैठा था कि वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी ओवर में उन्हें रन अप पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ खड़ा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
शमी ने आखिरी ओवर में न सिर्फ 11 रन डिफेंड किए बल्कि 3 विकेट भी झटके। इसके अलावा एक रन आउट भी किया। इस प्रदर्शन को देख ऐसा लगा कि मानो भारतीय फैंस ही नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम भी चौक गई। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि मोहम्मद शमी से आखिरी ओवर कराना प्लान था। उन्होंने बताया बहुत दिनों बाद मैदान पर वापसी कर रहे दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को चैलेंज देने की योजना दी थी।
रोहित ने क्या कहा
रोहित शर्मा ने प्रोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ” सच कहूं तो वह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। इसलिए हम उन्हें सिर्फ एक ओवर देना चाहते थे। यह योजना शुरू से ही थी। वह डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं। हम जानते हैं कि नई गेंद से वह कितने घातक हो सकते हैं। हम बस उन्हें थोड़ी चुनौती देना चाहते थे कि वह डेथ ओवर में गेंदबाजी करें और हमने देखा कि क्या हुआ। ”
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल समेत अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें
रोहित को गेंदबाजों से है ये उम्मीद
रोहित ने आगे कहा, “निश्चित रूप से सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। मुझे लगता है कि हम ऐसा कर हैं, लेकिन मैं गेंद पिच करने को लेकर और अधिक निरंतरता देखना चाहता हूं। जब आप घर में खेलते हैं और फिर आप ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलते हैं, तो आपको अपनी रणनीति बदलनी होती है। अपनी लेंथ थोड़ी बदलनी होती है।”
आखिरी तीन-चार ओवर शानदार रहे
रोहित ने यह भी कहा, ” कभी-कभी पिच पर तेजी से गेंद पटकना है केवल विकल्प होता है। इस चीज पर हम काम कर रहे हैं। इसके बारे में खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह हमारे लिए अच्छा मैच रहा। जैसा मैंने कहा, यह एक अच्छी पिच थी। उनकी अच्छी साझेदारी हुई, जिसने हम पर थोड़ा दबाव डाला। लेकिन हमारे आखिरी तीन-चार ओवर वाकई अच्छे रहे।”