भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल और दिनेश कार्तिक की टीम में जगह बरकरार है, जबकि आवेश खान को ड्रॉप कर दिया गया है। युवा अर्शदीप सिंह को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है।
अब सवाल यह है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में उसकी प्लेइंग इलेवन क्या होगी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है। यह मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
हालांकि, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 3-3 टी20 मैच खेलने हैं। इसके अलावा उसे ऑस्ट्रेलिया (17 अक्टूबर) और न्यूजीलैंड (19 अक्टूबर) के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलने हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्ल्यूस’ पर भारतीय क्रिकेट चयन समिति के पूर्व चेयरमैन कृष्णामचारी श्रीकांत और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी। पूर्व ऑलराउंडर ने जहां अपनी टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी। वहीं, कृष्णामचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर को ही चुनने लायक नहीं समझा।
कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘मेरी प्लेइंग 11, आप जहां भी खेलें, चाहे आप ब्रिस्बेन, मेलबर्न, सिडनी या पर्थ में खेल रहे हों, मेरी प्लेइंग 11 हमेशा फिक्स रहती है। पहले मैच के लिए- केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनर, विराट कोहली नंबर तीन, सूर्यकुमार यादव- नंबर 4, नंबर पांच पर हार्दिक पंड्या, छठे नंबर पर ऋषभ पंत, सातवें नंबर पर अश्विन, 8वें पर चहल तथा 9, 10, और 11 नंबर पर क्रमशः भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल होंगे।’
इरफान पठान का दृष्टिकोण थोड़ा अलग था। उन्होंने कहा, ‘देखिए मेरी सलाह यह है कि यदि आप ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में पहला मैच खेलने जा रहे हैं तो आपको कुछ अनुभवी गेंदबाजों की जरुरत होती है। इनमें एक स्पिनर भी शामिल है। पठान ने दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया और उनसे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कराने की सलाह दी।’
इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
कृष्णामचारी श्रीकांत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल।