T20 World Cup, Pakistan vs Zimbabwe: पाकिस्तान का मीडिया भले ही कह रहा हो कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के कारण सिकंदर रजा के प्रदर्शन शानदार हुआ है, लेकिन जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर ने अपने मैच जिताऊ प्रदर्शन का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को दिया है।
सिकंदर रजा कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी नींद हराम थी, लेकिन ऐनवक्त पोंटिंग की उस क्लिप ने उनके मन को शांत कर दिया, जिसमें वह ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न के बारे में बात करते हुए उनकी फॉर्म पर चर्चा कर रहे थे।
कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान के सियालकोट में 24 अप्रैल 1986 को जन्में क्रिकेटर ने ही पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 से बाहर करने की नींव रख दी। यही नहीं, सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक और मुकाम हासिल किया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
सिकंदर रजा के लिए 2022 के एक अविस्मरणीय साल रहा है। उन्होंने किसी भी अन्य क्रिकेटर के मुकाबले सबसे ज्यादा 7 प्लेयर ऑद मैच मैच अवार्ड जीते। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। सिकंदर रजा ने इसके साथ ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले विराट कोहली के नाम एक साल में 6 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड था।
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने इस साल 21 टी20 इंटरनेशनल में मुकाबलों में 36.72 के औसत और 151.60 के स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं। वहीं, 5.98 की इकॉनमी से 23 विकेट भी चटकाए हैं। वह इस साल दो बार प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की जीत के बाद सिकंदर रजा ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, ‘मैच की सुबह मुझे एक क्लिप मिली। उसमें रिकी पोंटिंग मेरे बारे में बात कर रहे थे। मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उत्सुक होने के साथ साथ नर्वस भी था। प्रेरणा जरूर थी, पर अतिरिक्त सहायता की जरुरत थी।’
सिकंदर रजा ने कहा, ‘मेरे परिवार के किसी सदस्य ने मुझे वह क्लिप भेजी थी। क्लिप में महान क्रिकेटर जिम्बाब्वे और विशेषकर मेरी बात कर रहे थे। यह सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मुझे लगता है कि वह क्लिप मेरे काम आई।’
हर प्लेयर ऑफ द मैच पर कप्तान सिकंदर को देंगे एक घड़ी
ऑस्ट्रेलिया आने से पहले सिकंदर रजा ने अपनी टीम के कप्तान क्रेग एर्विन से कहा था कि अगर वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाएंगे तो हर मैच के हिसाब से एर्विन को उन्हें तोहफे के रूप में एक घड़ी देनी होगी। इस हिसाब से सिकंदर रजा के खाते में 3 घड़ियां आ चुकी हैं। सिकंदर रजा ने बताया, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मैंने उन्हें अपनी कलाई की ओर इशारा किया था।’