ICC Men’s T20 World Cup 2024 Asia Regional Qualifier B: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 एशिया रीजनल क्वालिफायर B टूर्नामेंट के शुरुआती दिन यानी बुधवार 26 जु:लाई 2023 को इतिहास रचा गया। मलेशिया के तेज गेंदबाज सियाजरुल इद्रुस (Syazrul Idrus) ने पुरुष टी20 इंटरनेशनल के किसी मैच में पहली बार 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इद्रुस ने 7 विकेट लेने के लिए सिर्फ 8 रन खर्च किए।

पुरुष टी20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी गेंदबाज ने मैच में 7 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का यह 2169वां मैच था। इद्रुस से पहले पुरुष टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से नाइजीरिया के पीटर अहो (Peter Aho) के नाम था। पीटर अहो ने 24 अक्टूबर 2021 को सियरा लियोन के खिलाफ मैच में 5 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

इद्रुस से पहले कुल 12 गेंदबाजों ने पुरुष टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में 6 विकेट झटके हैं। इसमें पीटर अहो के अलावा भारत के दीपक चाहर (Deepak Chahar) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर (), श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis), वेस्टइंडीज के ओबैद मैक्कॉय (Obed McCoy), नामिबिया (Namibia) के जोहान्स जोनाथन स्मिट (Johannes Jonathan Smit) और यूगांडा के दिनेश मगनियाई नकरानी (Dinesh Maganiai Nakrani) भी शामिल हैं।

अजंता मेंडिस 2 बार झटक चुके हैं 6-6 विकेट

अजंता मेंडिस दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। अजंता मेंडिस ने पल्लीकेले में 8 अगस्त 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर और हम्बनतोता में 18 सितंबर 2012 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। अजंता ने दोनों बार यह उपलब्धि घरेलू मैदान पर हासिल की है।

12 ओवर में 23 रन पर ढेर हो गई चीन की टीम

इद्रुस की गेंदबाजी के दम पर मलेसिया ने बायुमास ओवल में चीन के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मेहमान चीन की टीम 12वें ओवर में सिर्फ 23 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन 5वें ओवर में 24 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत से मलेशिया को अगले साल यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में सही शुरुआत मिल गई। नौ जनवरी 1991 को जन्में इद्रुस अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वह अब तक 47 विकेट ले चुके हैं।