आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत निराशाजनक रही। उसे अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, उसकी इस जीत में एडेन मार्कराम ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार क्षेत्ररक्षण का मुजाहिरा भी पेश किया। उन्होंने जिस अंदाज में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच पकड़ा उस देखकर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी दंग रह गए।

यही नहीं, एडेन मार्करम के कैच पकड़ने के शानदार अंदाज को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। एडेन मार्कराम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। आईपीएल 2021 के दौरान भी दक्षिण अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था।

अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड के दम पर 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब हुई। उसने 4.1 ओवर में 23 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने पारी संभाली। उन्होंने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर ही साउथ अफ्रीका 100 का आंकड़ा पार कर पाया।

बल्ले से कमाल करने के बाद मार्करम ने फील्डिंग में सनसनी मचाई। साउथ अफ्रीका की ओर से नॉर्ट्जे 15वां ओवर लेकर आए। उनकी पांचवीं गेंद को स्टीव स्मिथ ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन मार्करम ने हवा में जंप लगाकर उनका अद्भुत कैच लपका। उनके कैच को देखकर कमेंटेटर्स समेत मैदान पर मौजूद दर्शक भी इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांधने लगे।