ICC Men’s T20 World Cup 2024, PNG vs UGA: यूगांडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल की। यूगांडा ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गये टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप सी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया। यूगांडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला तब सही साबित हुआ जब पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई।

T20 World Cup 2024, AUS vs OMA, Match Highlights: टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया vs ओमान मैच की रिपोर्ट यहां पढ़ें

यूगांडा के अनुभवी स्पिनर फ्रैंक नसुबुगा ने गुयाना में इतिहास रच दिया। 43 साल की उम्र में अपने पहले टी20 विश्व कप में नसुबुगा ने सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लिये। पुरुष टी-20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिए गए 4 रन सबसे कम (जिसने भी पूरे 4 ओवर फेंके हों) हैं। इससे पहले टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 7 रन दिये थे।

यूगांडा ने 6.3 ओवर में गंवा दिये थे 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूगांडा ने 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, एक समय यूगांडा ने महज 6.3 ओवर में 26 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिये थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि वह 78 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाएगा, लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित में जन्में ऑलराउंडर रियाजत अली शाह ने 56 गेंद में 33 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दर्ज की पहली जीत

खास यह है कि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ यूगांडा की यह पहली जीत भी है। जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी। फ्रैंक नसुबुगा की अगुआई में यूगांडा के बॉलर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की। नतीजा यह हुआ कि विपक्षी पापुआ न्यू गिनी 77 रन ही बना पाई। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। यूगांडा ने धीमी पिच पर पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिये थे।

रियाजत अली जब बल्लेबाजी के लिए आये तब यूगांडा का स्कोर 1.1 ओवर में 2 विकेट पर 6 रन था। इसके बाद छठे ओवर की 5वीं गेंद तक यूगांडा ने 2 विकेट और गंवा दिये। इसके बाद रियाजत अली ने जुमा मियागी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जुमा मियागी जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 13.5 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन था। टीम को जीत के लिए 17 रन की और जरूरत थी।

जब टीम लक्ष्य से जब सिर्फ 3 रन दूर थी, तभी रियाजत अली को नॉर्मन वानुआ की गेंद पर जॉन कारिको ने थर्ड मैन के पास लपक लिया। रियाजत अली ने नॉर्मन वानुआ की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से स्विंग करने की कोशिश की। जॉन कारिको थर्ड मैन पर थे। उन्होंने तेजी से दौड़े और आगे की तरफ डाइव लगाई और शानदार कैच लपक लिया। रियाजत अली ने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया।