पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान एक बार फिर भारत की राह में रोड़ा बन सकता है। बाएं हाथ के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा पाकिस्तानी टीम एक अलग मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एशिया कप 2022 के सुपर 4 में भी टीम इंडिया को हरा दिया।
पार्थिव पटेल का मानना है कि पाकिस्तान की टीम ने हालिया सफलता खासकर 2021 टी20 वर्ल्ड कप मैच में जीत के कारण रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ एक अलग चुनौती रख दी है। उन्होंने क्रिकबज पर कहा, ” टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण है। ये लंबा टूर्नामेंट नहीं है। 50 ओवर के विश्व कप में एक हार की भरपाई के लिए समय होता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में आप एक मैच हारते हैं और आपको अपने पूरे तरीके पर संदेह करने लगते है।”
पाकिस्तान अलग मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगा
पटेल ने आगे कहा, “टूर्नामेंट में वापसी की संभावना बहुत कम हो जाती है। हम आईपीएल में टीमों के वापसी की बात करते हैं क्योंकि वे लगभग 14 मैच खेलती हैं। यहां हमें कम से कम पाकिस्तान या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक को हराना होगा। यही हाल पाकिस्तान का भी है। वे एक अलग मानसिकता के साथ मैदान पर आएंगे। उन्हें पिछले विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हराने की उम्मीद नहीं थी।”
भारत के लिए होगी अलग चुनौती
पटेल ने यह भी कहा, “अब जब उन्होंने एशिया कप में और उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया तो वे अलग तरह से सोच रहे होंगे। वे सोच रहे होंगे कि वे इस टीम को हरा सकते हैं। इससे पहले उनके पास लंबे समय तक विश्व कप के मैचों में भारत को नहीं हराया था, तो यह भारत के लिए एक अलग चुनौती होगी। “
रोहित शर्मा के साथ कौन करे ओपनिंग
पार्थिव पटेल ने कहा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली को आगामी टी 20 विश्व कप 2022 में भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। इससे ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को सही संतुलन मिलेगा। उन्होंने क्रिकबज पर कहा, “यह बहुत स्पष्ट है। अगर मैं कह रहा था कि विराट कोहली को एशिया कप में ओपनिंग करनी चाहिए, तो उन्हें विश्व कप में भी ओपनिंग करनी चाहिए। यह सही संतुलन देता है।”
ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितिओं में कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
कोहली और रोहित शर्मा दो अलग तरह के खिलाड़ी हैं। एक शुरुआत से बहुत आक्रामक दिखता है। बाउंड्री मार सकता है और कोहली गैप ढूंढते हैं और बाउंड्री लगाते हैं। अगर रोहित और कोहली पहले छह ओवर तक खेल जाते हैं, तो मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी वे भारत को पचास के करीब पहुंचा देंगे। बिना विकेट गंवाए यह अच्छा स्कोर है। कोहली शायद उन परिस्थितियों के अनुकूल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। आपके पास पहले छह ओवर खेलने वाले आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।”