T20 World Cup 2022, Pakistan Vs New Zealand: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम लीग मैचों और न्यूजीलैंड नॉकआउट मुकाबलों की चोकर्स है। केन विलियमसन की अगुआई वाली कीवी टीम को यह नया नाम सोशल मीडिया से मिला है। आंकड़े भी कुछ ऐसा ही कहते हैं। पिछले 7 साल में सिर्फ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर न्यूजीलैंड ने आईसीसी के सफेद गेंद के हर टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाई, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाया। साल 2017 में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी।

न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही पाकिस्तान ने 2009 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। विश्व कप (वनडे और टी20) में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की यह चौथी भिड़ंत थी। चारों बार (दो बार एकदिवसीय विश्व कप 1992 और 1999 में और दो बार टी20 विश्व कप 2007 और 2022 में) पाकिस्तान ने बाजी मारी। टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत के बाद से केवल दूसरी बार टिम साउदी किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेट हासिल नहीं कर पाए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पिछले साल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे।

साल 2015 के बाद आईसीसी के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

सालटूर्नामेंटस्टेजनतीजा
2015आईसीसी एकदिवसीय विश्व कपफाइनलहार गया
2019आईसीसी एकदिवसीय विश्व कपफाइनलहार गया
2016आईसीसी टी20 विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
2021आईसीसी टी20 विश्व कपफाइनलहार गया
2022आईसीसी टी20 विश्व कपसेमी-फाइनलहार गया
2017आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफीएक भी मैच नहीं जीता

इस बीच, पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर भारतीय क्रिकेट टीम का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 29 मैच हुए हैं। इसमें से न्यूजीलैंड ने 11, जबकि पाकिस्तान ने 18 जीते हैं।

भारत ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हैं 17-17 टी20 मैच

टी20 फॉर्मेट में इससे पहले किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में भारत और इंग्लैंड संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। भारत ने दो टीमों (वेस्टइंडीज और श्रीलंका) के खिलाफ 17-17 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जीत हासिल की है।