Babar Azam Flop show in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फ्लॉप रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच छोड़ दें तो वह किसी भी मैच में नहीं चले। इंग्लैंड को खिलाफ फाइनल में उन्हें लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा। वह गुगली पढ़ने में नाकाम रहे। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक और शोएब मलिक ने कहा कि बाबर आजम का स्पिनरों के खिलाफ पैरों का इस्तेमाल न करना और कलाई के स्पिनर के खिलाफ स्वीप शॉट नहीं खेल पाना बड़ी चिंता का विषय है।
आदिल रशीद के खिलाफ बाबर आजम के आउट होने पर शोएब मलिक ने कहा, “अगर आप स्पिनर का हाथ नहीं देख पा रहे हैं, तो आपको खूब वीडियो देखने की जरूरत है। बाबर को अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने की जरूरत है। यदि आपके पैर जमे हुए रहते हैं, तब भी आप तेज गेंदबाजों को खेल सकते हैं, लेकिन आप स्पिनर को नहीं खेल सकते। बाबर ने सोचा कि रशीद ने उन्हें लेग स्पिन गेंद फेंकी और वह कवर्स में खेलने गए, लेकिन गुगली के कराण वह आउट हो गए।
रशीद और बाबर के मुकाबले पर थीं निगाहें
फाइनल में आदिल रशीद और बाबर आजम के बीच मुकाबले पर सबकी निगाहें थीं। रशीद ने पहले भी अपनी गुगली से उन्हें परेशान किया है। फाइनल में दो ओवर में चार गेंद रशीद ने फुल और मिडिल स्टंप लाइन पर रखा। बाबर उन्हें लेग साइड में खेला। फिर 12वें ओवर की पहली गेंद पर रशीद ने अपने तीसरे ओवर में पर गुगली की। कट खेलने के प्रयास में बाबर ने गलती की। टर्न को समझ नहीं पाए और गेंद रशीद के पास गई, जिन्होंने आगे ड्राइव लगाते हुए कैच लिया।
गेंद को पढ़े बिना कट खेलते हैं
पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ” यदि आप गेंद नहीं पढ़ पा रहे हैं, तो कभी भी स्क्वायर ऑफ द विकेट न खेलें । क्योंकि एक बार आपका बल्ला चल गया तो यह आपको मुश्किल में डाल देगा। तो अगर आप इसे समझ नहीं पा रहे हैं, तो सीधे खेलें। हमने हसरंगा के मामले में भी इस पर चर्चा की है, लेकिन हमारे बल्लेबाज गेंद को पढ़े बिना कट खेलते हैं।”
स्पिनरों पर हावी होना जरूरी
मलिक ने आगे कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि स्पिनरों पर हावी होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “आप स्पिनरों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे सकते। उन्हें (बल्लेबाजों) बाहर निकलकर खेलना चाहिए था और उन्हें सीधे बाउंड्री मारना चाहिए था। साइड बाउंड्री की तुलना में स्ट्रेट बाउंड्री छोटी थीं।”
स्वीप विकसित करने की जरूरत
बाबर के स्वीप शॉट खेलने में असमर्थता की ओर इशारा करते हुए मिस्बाह ने कहा, “मैंने कई बार यह कहा है कि आपको अपना स्वीप विकसित करने की जरूरत है। आज वह गेंद को स्वीप करके खेल सकते थे, लेकिन यह शॉट उनके पास नहीं है।