T20 World Cup 2022: अब जबकि जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी इकाई की अगुआई करने के लिए तैयार हैं, ऐसे में यह देखा जाना बाकी है कि क्या भारतीय टीम अपेक्षाकृत अनुभवहीन अर्शदीप सिंह को मौका देगी या नहीं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में प्रीति जिंटा के सह मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह ने पिछले महीने इंग्लैंड में एक टी20 मैच खेला था।
उस मैच में अर्शदीप सिंह ने 3.3 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अर्शदीप सिंह ने वनडे सेट-अप का हिस्सा होने के बावजूद वेस्टइंडीज में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। इसके अलावा, वह पेट में खिंचाव के कारण इंग्लैंड में वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे।
इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे वरिष्ठ और अनुभवी गेंदबाजों के बजाय पंजाब किंग्स के एक युवा पेसर पर दांव लगाया है। पाकिस्तान के लिए 276 विकेट लेने वाले दानिश कनेरिया का दावा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप बल्कि एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मेरे शब्दों को लिखकर रख लें। अर्शदीप तीसरा एकदिवसीय मैच खेलेंगे और अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी करेंगे। अर्शदीप के पास कला है और वह गेंदबाजी करते समय अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। वह समझदारी से गेंदबाजी करते हैं और जानते हैं कि कैसे विकेट लेना है।’
दानिश कनेरिया ने कहा, ‘वह टी20 विश्व कप और शायद एशिया कप में भी भारतीय टीम के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। एशिया कप दुबई में होना है। दुबई की पिचों पर अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में सफल हो सकते हैं।’ दानिश कनेरिया टी नटराजन की भी भारतीय टीम में वापसी देखना चाहते हैं।
टी नटराजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सफलता के साथ रातोंरात सनसनी बन गए थे। काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले, लेकिन चोटों के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खराब हो रहा है।
दानिश कनेरिया ने कहा, ‘मैं नटराजन को फिर से भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं। वह ऑस्ट्रेलिया की तरह ही प्रभाव डाल सकता है। वह एक शानदार गेंदबाज है, लेकिन भारत के पास वर्तमान में एक अविश्वसनीय गेंदबाजी है। टीम प्रबंधन को यह तय करना होगा कि उसे अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करना है।’
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में आदर्श संयोजन की तलाश में जुटा है। पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। उसके बाद से भारतीय टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।
इन बदलावों में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने क्रमशः विराट कोहली और रवि शास्त्री की जगह ली है। अब इन दोनों ‘सरदारों’ के हाथ में बड़ी जिम्मेदारी है। परफेक्ट इलेवन खोजने के साथ-साथ, यह जोड़ी खिलाड़ियों को विशिष्ट भूमिकाएं भी सौंपती है, विश्व कप से पहले यह प्रयोग भारतीय टीम की क्षंमता को बढ़ा सकता है।