Michael Vaughan advice to Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का खिताब जीतने पर पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Micheal Vaughan) ने इंग्लैंड (England) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) की तारीफ की है। साध ही टीम इंडिया (Team India) को सलाह दी है कि वह घंमड़ छोड़कर अंग्रेजों से सीखे कि आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC Tournaments) कैसे जीते जाते हैं।
टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में वॉन ने लिखा, “इंग्लैंड विश्व कप जीता क्योंकि उसके पास सबसे अच्छी टीम है, लेकिन हम अक्सर देखते हैं कि सर्वश्रेष्ठ टीमें उम्मीदों पर खरा नहीं उतरती हैं। 2019 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड जीता था और उन्होंने इस बार भी ऐसा ही किया। इंग्लैंड की टीम किस्मत का साथ मिला और वे इसके हकदार हैं क्योंकि उन्होंने एक शैली के लिए प्रतिबद्ध होकर काफी लंबे समय तक काम किया है।”
इंग्लैंड की तारीफ करते हुए माइकल वॉन ने आगे कहा, ” इंग्लैंड कभी घबराया नहीं। 2019 में टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से टूर्नामेंट की शुरुआत में मैच हार गई थी। यहां वो आयरलैंड से हार गई। दोनों ही बार टीम की उम्मीदें खत्म हो सकती थीं, लेकिन वे जानते हैं कि कैसे जीतना है। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं।”
इंग्लैंड से प्रेरणा लेता
वॉन ने टीम इंडिया को संदेश दिया, ” इंग्लैंड के सफेद गेंद के खिलाड़ियों का यह ग्रुप असाधारण है और इंग्लिश क्रिकेट ने ट्रेंड सेट किया, जिसे बाकी दुनिया को फॉलो करना चाहिए। इंग्लैंड अपना काम कैसे कर रहा है? वे क्या करते हैं? अगर मैं भारतीय क्रिकेट चला रहा होता, तो मैं अपने घमंड को साइड में रखता और इंग्लैंड से प्रेरणा लेता।”