Pakistan In T20 World Cup: पाकिस्तान ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरुआती दो मैच जीत लिए हैं। दोनों मुकाबलों में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बाबर आजम ने दो मैच में 129.48 के स्ट्राइक रेट से 101 और रिजवान ने 132.25 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए।

टी20 इंटरनेशनल में इस साल पाकिस्तान के लिए रन बनाने के मामले में रिजवान और बाबर दोनों ने ही अगुआई की है। रिजवान ने जहां 15 पारियों में 702 रन बनाए हैं, वहीं बाबर ने 16 पारियों में 520 रन बनाए हैं। इसके बावजूद बाबर आजम को स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर आलोचकों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का मानना है कि टीम की चिंता उसका मध्यक्रम है। उन्होंने यह भी कहा, ‘अगर टीम से बाबर आजम और रिजवान को निकल दिया जाए तो हमारी बल्लेबाजी बिलकुल भी प्रदर्शन नहीं कर रही है।’ इंजमाम ने टीम की बल्लेबाजी पर अपने विचार साझा करने के लिए यूट्यूब (YouTube) चैनल का सहारा लिया।

उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जिस (मध्यक्रम की बल्लेबाजी) पर हमें सुधार करना है। जो लड़के न्यूजीलैंड गए हैं, उन्हें इंग्लैंड सीरीज, एशिया कप… जो अब बीती बात हो चुकी है, उसे भूलने की जरुरत है। अब आप एक नए टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं, इसलिए आपको इन अच्छी और बुरी सभी हालिया यादों को भूलना होगा।’

रिजवान के प्रदर्शन पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि जिस तरह से रिजवान प्रदर्शन कर रहा है, माशाअल्लाह मैं यह कह रहा हूं कि उसे नजर न लगे, जिस तरह वह खेल रहा है, इंग्लैंड सीरीज में देखें, एशिया कप में देखें, कि कोई नहीं चल रहा, लेकिन वह प्रदर्शन कर रहा है। अल्लाह करे ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में यह वाली फॉर्म इसकी बरकरार रहे, यह बहुत जरूरी है।’

एक अन्य वीडियो में 1992 विश्व कप विजेता पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे इंजमाम-उल-हक ने यह भी कहा, ‘मध्यक्रम के बल्लेबाज भले ही 25 रन ही बनाएं, लेकिन उन्हें 150 के स्ट्राइक रेट से स्कोर करने की जरूरत है।’ उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबलों की बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ने जिस तरह से खेला है, उसे अपनी यह लय बनाए रखनी चाहिए। उसकी गेंदबाजी तो अच्छी रही।’