मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से दो हफ्ते पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को पिछले टी20 विश्व कप में एक अरब डॉलर की भारतीय क्रिकेट टीम को हराने के लिए तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पहली बार हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को भारत इज्जत देने लगा है।
डॉन न्यूज के शो रिप्ले पर राजा ने कहा, ” स्किल और टैलेंट से ज्यादा यह मेंटल मैच होता है। अगर आपका टेंपरामेंट मजबूत है, मानसिक रूप से एकाग्र हैं और हार मानने को तैयार नहीं हैं तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा सकती है।जब भी भारत से मैच हुआ है पाकिस्तान अंडरडॉग रहा है, लेकिन अब उन्होंने हमें इज्जत देना शुरू कर दिया है। इसका कारण यह है कि वह पहले सोचते थे कि पाकिस्तान कभी हमें हरा ही नहीं सकता।”
एक बीलियन-डॉलर वाली टीम को हराने के लिए क्रेडिट मिलना चाहिए
रमीज ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की तारीफ करते हुए आगे कहा, “इसलिए मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए क्योंकि एक बीलियन-डॉलर की क्रिकेट इंडस्ट्री की टीम को हम हराते हैं। मैं तो खुद वर्ल्ड कप खेला हूं, हम लोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे। इस टीम को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि भारत मुकाबले कम संशाधन में तैयारी करते हैं और तगड़ा मुकाबला करते हैं।”
पहली बार पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया
गौतरलब है कि साल 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। ऐसा पहली बार हुआ कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। अब ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम का रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम से 23 अक्टूबर को आमना सामना होगा। इससे पहले रमीज राजा का बयान सामने आया है।