ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। पूरी पारी के दौरान वह डग आउट में बैठे रहे। हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते देखना चाह रहा था। रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में उन्हें गेंद थमाई और उन्होंने 11 रन डिफेंड कर दिए। यही नहीं उन्होंने 3 विकेट भी झटके। एक रन आउट भी किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद यह बात होने लगी है कि पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में उन्हें मौका मिलेगा और किसकी जगह मिलेगा।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि शमी को भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। भुवी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। यही कारण है कि गंभीर ने उनकी जगह शमी को चुनने की बात कही।

किस गेंदबाज की जगह शमी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए?

यह पूछे जाने पर कि किस गेंदबाज की जगह शमी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए? गंभीर ने कहा, “मुझे लगता है भुवनेश्वर कुमार की जगह। मोहम्मद शमी ने आज जो आखिरी ओवर फेंका, मुझे विश्वास है कि आप उन्हें 23 को भुवनेश्वर कुमार की जगह खेलते हुए देखेंगे। अपनी सीम पोजीशन के कारण मोहम्मद शमी यहां की विकेटों पर नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार से ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।”

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल समेत अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

सिर्फ उनकी डेथ बॉलिंग को लेकर ही सवाल थे

गंभीर को लगता है कि डेथ ओवर्स में शमी को अपनी अतिरिक्त गति स मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ” सिर्फ उनकी डेथ बॉलिंग को लेकर ही सवाल थे । उनके पास वह क्षमता है जो दुर्भाग्य से भुवनेश्वर कुमार के पास डेथ ओवरों में नहीं है क्योंकि उनके पास उस तरह की गति नहीं है।अगर मोहम्मद शमी डेथ में ऐसी गेंदबाजी कर सकते हैं तो यह बात सभी जानते हैं कि नई गेंद से मोहम्मद शमी किस तरह के गेंदबाज हैं।”

आधी डेथ-बॉलिंग समस्याएं हल हो जाएगी

गंभीर ने आगे कहा, “मोहम्मद शमी के टी20 करियर में अगर कोई सवालिया निशान था तो वह उनकी डेथ बॉलिंग थी। जिस तरह से उन्होंने आज छह गेंदें फेंकी, अगर वह विश्व कप में ऐसा ही करते हैं और 12 गेंदें फेंकते हैं, तो भारत की आधी डेथ-बॉलिंग समस्याएं हल हो जाएगी।” बता दें शमी ही नहीं 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और कंगारू कप्तान एरोन फिंच का अहम विकेट लिया।