T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीतने से टीम इंडिया बस दो कदम दूर है। मेन इन ब्लू का गुरुवार को एडिलेड में इंग्लैंड से सामना होगा। इस अहम मुकाबले से पहले यह बहस जारी है कि प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मौका मिलना चाहिए? इस बीच दिग्गज सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को दो स्पिनर्स के साथ नहीं उतरना चाहिए।
गावस्कर ने कहा कि टीम हार्दिक पांड्या का बतौर 5वां गेंदबाज इस्तेमाल करके अक्षर पटेल की जगह एक एक्स्ट्रा बैट्समैन को मौका दे सकती है। इसके अलावा एक एक एक्सट्रा बॉलर खिला सकती है, क्योंकि इस ग्राउंड की बाउंड्री छोटी हैं। स्पिनर्स को छक्का आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीम ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों के साथ उतर सकती है या फिर हर्षल पटेल को मौका दे सकती है।
पंत और कार्तिक दोनों खेलें
आजतक पर गावस्कर ने कहा, ” भारतीय टीम को अपनी बॉलिंग अटैक के बारे में थोड़ा ज्यादा सोचना चाहिए। क्या दो स्पिनर्स को खिलाना चाहिए या एक स्पिनर के बदले एक और बल्लेबाज। क्या दोनों पंत और कार्तिक खेलें? 4 पर सूर्यकुमार, 5 पर पंत, 6 पर पांड्या और 7 पर कार्तिक। बैटिंग लंबी कर लें और हार्दिक तो बॉलिंग करने लगे हैं, तो उनको अगर अपने पांचवां बॉलर कर दिया तो आपके 5 बॉलर्स होंगे।”
अक्षर पटेल की जगह हर्षल पटेल को भी मौका दिया जा सकता है
गावस्कर ने आगे कहा कि अक्षर पटेल की जगह हर्षल पटेल को भी मौका दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, “ये सोचकर लेना है। या फिर एक्सट्रा बॉलर लेना चाहिए, क्योंकि स्पिनर के लिए वो बाउंड्रीड छोटी हैं, तो आप उनको छक्का मार सकते हैं। उसके बदले आप अगर हर्षल पटेल को ले लें।अगर आप अक्षर पटेल को 1-2 ओवर ही दे रहे हो, उसके पूरे ओवर ही यूज नहीं कर रहे फिर आप उनको क्यों ले रहे हैं? वो नंबर 7 पर बैटिंग करके रन भी नहीं बना रहे। वो अच्छे खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया पर आपको उनके बॉलर पर भरोसा नहीं है, तो आप ऐसे बॉलर को लें जिसपर आप निर्भर रह सकें ये हमें 3 या 4 ओवर जरूर देगा।”