T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना है। इससे पहले भारत पूर्व क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने कहा कि टीम प्रबंधन को दिनेश कार्तिक के बजाय ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए। इसका कारण इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद हैं। उन्होंने कहा कि एडिलेड की पिच में टर्न होगा यह लेग स्पिनर दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गुगली का इस्तेमाल कर सकता है, ऐसे में पंत उनके खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं। वह उनके खिलाफ तेजी से रन बना सकते हैं।

कुंबले ने क्रिकइंफो टी20 टाइम आउट पर कहा, “मुझे लगता है कि सेमीफाइनल से पहले भारत ने जिस तरह का बदलाव किया, उससे यह साफ है कि आपको ऋषभ पंत के साथ जाने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता तो वह परिवर्तन नहीं होता। इस लाइनअप में बल्लेबाजी पर दिनेश का ज्यादा प्रभाव नहीं है। एक मैच को छोड़कर उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिले।”

ऋषभ के खेलने से टीम इंडिया को लाभ मिलेगा

कुंबले ने आगे कहा, “मैं निश्चित रूप से ऋषभ के साथ जाऊंगा और भारत को इसका लाभ मिलेगा। एडिलेड ओवल में कुछ टर्न होगा और राशिद निश्चित रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। वह अच्छी गुगली फेंकते हैं और ऋषभ उनके खिलाफ अक्रामक रुख अपना सकते हैं और भारत इस बात को ध्यान में रखेगा।”

रोहित शर्मा ने क्या कहा

जिम्बाब्वे के खिलाफ ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिला था। हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर सके। इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा से प्रेस क्रॉनफ्रेंस के दौरान इसे लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने कहा, “हमें जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले नहीं पता था कि हम किस टीम से सेमीफाइनल में खेलेंगे। हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को स्पिनर्स का मुकाबला करने का मौका देना चाहते थे। कल कौन खेलेगा मैं आपको अभी नहीं बता सकता।”