Virat Kohli Leaked Video: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया क्राउन पर्थ होटल में ठहरी थी। उसने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से उनके कमरे का वीडियो लीक होने के मामले माफी मांगी है। साथ ही उस कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है, जिसने बगैर अनुमति के टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के कमरे में प्रवेश किया था।

विराट ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो जारी करके कहा था कि निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और इसे मनोरंजन का साधन नहीं माना जाना चाहिए। होटल ने बयान में कहा, “हम गेस्ट से बिना शर्त माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसा घटना फिर न हो। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन से हटा दिया गया है।”

थर्ड पार्टी से जांच करा रहा होटल

होटल ने आगे कहा, ” क्राउन थर्ड पार्टी से जांच करा रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। हम भारतीय क्रिकेट टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ भी सहयोग कर रहे हैं और जांच को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।”

एक से अधिक व्यक्ति कमरे में थे

कोहली के होटल का कमरा नाम के वीडियो में एक व्यक्ति कोहली के कमरे में घूमता दिख रहा है। इस वीडियो में स्टार क्रिकेटर के हेल्थ सप्लीमेंट, जूते, खुला हुआ सूटकेस दिख रहा है। इसमें उनकी टीम इंडिया की जर्सी, कैप और मेज पर पड़ा चश्मा भी दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि वीडियो शूट करने के दौरान एक से अधिक व्यक्ति कमरे में थे।

पर्थ से एडीलेड टीम इंडिया रवाना

गौरतलब है कि टीम इंडिया सोमवार को पर्थ से एडीलेड के लिए रवाना हुई, जहां उसे बुधवार को बांग्लादेश से मैच खेलना है। भारत को रविवार को मौजूदा टी20 विश्व कप में पहली हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से शिकस्त दी। टीम ने इससे पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया था। वह सुपर-12 के ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है।