भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने युवाओं को तरजीह देते हुए कुछ बड़े नामों को टीम में जगह नहीं दी है। उन्होंने शिखर धवन, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों को भी नहीं शामिल किया है।

साथ ही मोहम्मद शमी और विराट कोहली के एक स्टार गेंदबाज को भी बाहर कर दिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाना है। सबा करीब ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘टेस्ट सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा गया है, मैंने उन्हीं में से अपनी टीम चुनी है। जिन खिलाड़ियों ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड में होने के कारण उन्हें श्रीलंका जाने का मौका नहीं मिला। ऐसे में उन खिलाड़ियों को बाहर रखने का कोई कारण नहीं हो सकता।’

53 साल के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने मोहम्मद शमी के बजाय गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का समर्थन किया है। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, दीपक चहर और टी नटराजन को भी चुना है। सबा करीम के मुताबिक, शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में छाप छोड़ने में नाकाम रहे। सबा करीम ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है। उनके बदले केएल राहुल को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनाया है।

सबा करीब ने कहा, ‘चयन में कंसिस्टेंसी होनी चाहिए। मैंने इसी कारण वॉशिंगटन सुंदर अपनी टीम में रखा। चूंकि यूएई में मुकबाले होने हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि आपको एक ऐसे ऑफ स्पिनर की जरूरत पड़ेगी जो ऑलराउंडर भी हो।’

बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर अभी चोटिल हैं। वह आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से बाहर रह सकते हैं। उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। सबा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चहर पर भरोसा जताया है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने राहुल चहर को चुना है, क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक अटैकिंग बॉलर हैं। वह विकेट टेकर और मैच विनर भी है। मैं अब भी भुवनेश्वर कुमार को टीम में रखूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि वह फॉर्म में वापस आ रहे हैं। वह टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी हैं।’

सबा ने कहा, ‘मैंने श्रेयस अय्यर को इसलिए टीम में रखा, क्योंकि वह टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान थे। उनका प्रदर्शन अच्छा था। वह इस साल IPL नहीं खेल पाए, लेकिन पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। हम उन्हें इस आधार पर टीम में रख सकते हैं।’

सबा करीम की 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, रविंद्र जडेजा, राहुल चहर, दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।