Ajay Jadeja on Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लगातार ब्रेक लेने पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कप्तान को टीम बनाने के लिए पूरे साल टीम के साथ रहना पड़ता है और रोहित कितने दौरे पर गए। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत की हार का एक कारण उम्र भी है।

जडेजा ने क्रिकबज पर कहा, ” घर का एक बुजुर्ग होना चाहिए, सात बुजुर्ग होंगे तो भी दिक्कत है। मैं एक बात बोलूंगा तो चुभेगी अगर रोहित शर्मा सुनेंगे। अगर टीम बनानी है किसी कप्तान को तो उसको सारे साल टीम के साथ रहना पड़ता है। पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे? ये हाइंडसाइट में नहीं कह रहा, ये मैं पहले भी बोला हूं। आपने टीम बनानी है और आप साथ नहीं रहते। कोच भी न्यूजीलैंड नहीं जा रहे।”

न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच

बता दें कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाना है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ भी दौरे पर नहीं जाएंगे। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।

सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारा भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने चार ओवर शेष रहते 169 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (नाबाद 86) और जोस बटलर (नाबाद 80) ने भारत के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 96 गेंदों पर 170 रन बना दिए। यह टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड का सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी। टी 20 विश्व कप में भी यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी। फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से रविवार को होगा।