माइक्रो ब्लागिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर वायरल है। यह तस्वीर ओडिशा में सरकारी नौकरी के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS Exam) के पेपर में पूछे गए एक सवाल और टी20 विश्व कप 2024 से संबंधित है। ओडिशा मल्टी टास्किंग स्टाफ के पेपर में एक सवाल में पूछा गया था कि आईसीसी T20 विश्व कप 2024 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार किस खिलाड़ी को दिया गया था?

सवाल के जवाब के लिए चार विकल्प दिये गए थे। पहला विकल्प सूर्यकुमार यादव के नाम था। दूसरे विकल्प के रूप में विराट कोहली का नाम था। तीसरे विकल्प में जसप्रीत बुमराह थे, जबकि चौथे विकल्प के सामने कुलदीप यादव का नाम लिखा हुआ था। इस सवाल का सही जवाब है जसप्रीत बुमराह।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स बहुत मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि सवाल के विकल्प में कप्तान रोहित शर्मा का नाम क्यों नहीं है। किसी ने लिखा कि गलत जवाब देने वाले को जेल भेज दिया जाना चाहिए। कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महासचिव जय शाह को लेकर मीम भी शेयर किये, जिसमें उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट तक करार दे दिया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह दर्शाता है कि क्रिकेट हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

@goluag88881 ने लिखा, ‘जसप्रीत यॉर्कर, राष्ट्रीय खजाना हैं बुमराह।’ @PurnenduKSahoo ने लिखा, ‘भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है!’ @sea_jellyy ने लिखा, ‘परीक्षा हॉल में कैमरा लेकर कौन गया था?’ @http_ashish ने लिखा, ‘क्रिकेट का जलवा है!’ Mukhilan10 ने लिखा, ‘प्रश्न पत्र का मानक आसान रहे, इसलिए पेपर बनाने वालों ने विकल्प में ‘रोहित शर्मा’ का नाम नहीं जोड़ा।’ खास यह है कि बहुत से लोगों ने सवाल के गलत जवाब भी दिए। किसने ने उत्तर में विराट कोहली तो किसी ने सूर्यकुमार यादव का नाम लिखा।

बता दें कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैच में 8.26 के औसत और 4.17 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।