भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए अब टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड को लेकर चर्चा होने लगी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम के कॉम्बिनेशन और प्लेइंग 11 में कई फेरबदल देखने को मिले थे। अब इसी कड़ी में एक दिग्गज ने आगामी विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड चुना है। इस स्क्वाड में उन्होंने यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और ऋषभ पंत को नहीं शामिल किया है।
गौरतलब है कि जनसत्ता/इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक हो सकता है। हालांकि, अभी आईसीसी द्वारा फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस टूर्नामेंट के शेड्यूल आने से पहले ही डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के स्क्वाड पर चर्चा तेज हो गई है। इसी को लेकर दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपना संभावित भारतीय स्क्वाड इस टूर्नामेंट के लिए चुना है।
यशस्वी, नितीश,हर्षित और पंत क्यों बाहर?
हर्षा भोगले ने क्रिकबज के साथ वीडियो में चर्चा करते हुए अपने स्क्वाड पर जानकारी दी और उन्होंने इससे यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत को बाहर कर दिया। उन्होंने ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को चुना इस कारण यशस्वी को जगह नहीं दी। वहीं विकेटकीपर के तौर पर हर्षा की पसंद थे संजू सैमसन और जितेश शर्मा, इसलिए ऋषभ पंत को उन्होंने टी20 टीम में खेलने का हकदार नहीं समझा।
T20 World Cup 2026: इस तारीख से होगी शुरुआत? अहमदाबाद में फाइनल, वानखेड़े में सेमीफाइनल मैच!
साथ ही नितीश कुमार रेड्डी की जगह हार्दिक पंड्या की चोट के बाद वापसी के कारण नहीं बनी। इसके अलावा हर्षित राणा को भी हर्षा ने अपने स्क्वाड में नहीं चुना है। जबकि हाल ही में एशिया कप हो या कोई भी सीरीज लगातार हर्षित राणा भारतीय टी20 और वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं। मगर हर्षा भोगले का मानना है कि भारतीय सरजमीं पर आपको तीसरे पेसर की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं अर्शदीप और बुमराह के साथ हार्दिक इस भूमिका को बतौर तीसरे पेसर के निभा सकते हैं।
4 ऑलराउंडर, दो स्पिनर और दो पेसर
हर्षा भोगले ने अपने स्क्वाड में कुल चार प्रॉपर ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल किए हैं। जिसमें अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे का नाम है। वहीं अक्षर और वाशिंगटन के अलावा दो प्रॉपर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी इस टीम का हिस्सा हैं। पेसर उन्होंने सिर्फ दो शामिल किए हैं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह। यानी उनके मुताबिक भारतीय टीम को आगामी विश्व कप में सिर्फ दो नियमित तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हर्षा भोगले का संभावित स्क्वाड
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- शुभमन गिल (उपकप्तान)
- तिलक वर्मा
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
- रिंकू सिंह
- हार्दिक पंड्या
- अक्षर पटे
- शिवम दुबे
- वाशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- वरुण चक्रवर्ती
- अर्शदीप सिंह
- जसप्रीत बुमराह
