T20 World Cup 2026 Team India Squad: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव आगामी विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। अब अगर इस मौजूदा स्क्वाड पर नजर डालें तो इसमें आठ 2024 के विश्व चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं।
कौन से 8 विश्व चैंपियन खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा?
भारतीय टीम का स्क्वाड जो टी20 विश्व कप 2026 के लिए जारी हुआ है उसमें, कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और शिवम दुबे, आठ ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2024 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे।
IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 Final LIVE: Watch Here
7 पुराने खिलाड़ी हुए बाहर
अगर सात पुराने खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वहीं ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल को इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। अभी आगामी टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट नहीं जारी की गई है।
5 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप
भारतीय टीम के मौजूदा स्क्वाड में शामिल पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार टीम इंडिया के लिए विश्व कप खेलते नजर आएंगे। इस लिस्ट में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका पहली बार वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन हुआ है। वहीं वरुण चक्रवर्ती 2021 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और इशान किशन 2023 वर्ल्ड में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
क्या अभी भी भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हो सकता है बदलाव, जानें क्या है ICC नियम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
