बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार सात जनवरी 2026 को बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश टीम की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर उसके साथ ‘करीबी तौर पर काम’ करने को तैयार है। हालांकि, मैचों के स्थान बदलने की मांग अभी स्वीकार नहीं हुई है। टी20 विश्व कप सात फरवरी से होना है। बांग्लादेश को अपने चारों मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं।

BCB की ओर से जारी बयान में कहा, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ICC की ओर से उस पत्र का जवाब मिला है, जिसमें भारत में टी20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी, साथ ही मैचों के स्थानांतरण का अनुरोध भी किया गया था।’

आईसीसी मिलकर काम करने को तैयार: बीसीबी

बयान के अनुसार, ‘ICC ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। साथ ही स्पष्ट किया कि वह उठाई गई चिंताओं पर BCB के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। सुरक्षा योजना तैयार करते समय BCB के सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा।’

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया ऐसा छक्का, गुम हो गई गेंद, अर्धशतक जड़ ‘पुष्पाराज’ स्टाइल में मनाया जश्न

भारत और बांग्लादेश के बीच उस समय तनाव बढ़ गया था जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया। हालांकि, BCCI ने इस फैसले की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई, लेकिन इसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े कूटनीतिक तनाव से जोड़कर देखा गया।

बीसीबी ने की थी अपने मैच भारत से हटाने की मांग

BCCI के इस फैसले से बौखलाए BCB ने ICC को लिखित रूप में मांग की थी कि बांग्लादेश के चारों विश्व कप मुकाबले भारत से हटा सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि, आईसीसी ने इस मुद्दे पर अब तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है। मंगलवार छह जनवरी 2026 को आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच प्रस्तावित बैठक भी नहीं हुई।

जैकब बेथल ने ठोका शतक, मैकुलम-स्टोक्स के ‘लाडले’ की छुट्टी तय!

BCB ने कहा कि वह ICC और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ ‘रचनात्मक, सहयोगात्मक और पेशेवर संवाद’ जारी रखेगा। बीसीबी ने यह भी भरोसा जताया कि इस मुद्दे का ‘व्यावहारिक और सौहार्दपूर्ण समाधान’ निकलेगा, जिससे टी20 विश्व कप में टीम की भागीदारी ‘सुगम और सफल’ रहे।

बांग्लादेश की टीम ग्रुप C में शामिल है और वह अपना पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद बांग्लादेश को इंग्लैंड, इटली और नेपाल से भिड़ना है।

ICC से कोई अल्टीमेटम नहीं: BCB

BCB ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि आईसीसी ने बांग्लादेश को तय कार्यक्रम के अनुसार खेलने या फिर मैच गंवाने का अल्टीमेटम दिया है।

बोर्ड ने कहा, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित उन खबरों पर ध्यान दिया है, जिनमें कहा गया है कि इस मामले में ICC की ओर से अल्टीमेटम दिया गया है। BCB स्पष्ट रूप से कहता है कि ये दावे पूरी तरह गलत, निराधार हैं और ICC से प्राप्त संवाद की प्रकृति को नहीं दर्शाते।’

PSL की टीम ने मुस्तफिजुर रहमान से किया करार

गौरतलब है कि मुस्ताफिजुर रहमान को पिछले साल अबुधाबी में हुई आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान को मंगलवार छह जनवरी 2026 को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की एक टीम ने अनुबंधित कर लिया, जबकि उस लीग का आधिकारिक प्लेयर्स ड्राफ्ट अभी तैयार भी नहीं हुआ है।