भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध खराब होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में बदलाव की संभावना धूमिल होती दिख रही है। मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दे भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से मना कर दिया। उसने वेन्यू में बदलाव के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखा है। आईसीसी और बीसीबी के बीच मंगलवार (6 जनवरी) को बैठक को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट सामने आई हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो को अनुसार आईसीसी ने वर्चुअल बैठक में बीसीबी को बताया कि वह सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर खेलने के उसके अनुरोध को खारिज कर रहा है। जानकारी के अनुसर आईसीसी ने बीसीबी से कहा है कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाना होगा, नहीं तो उसे अंक गंवाने पड़ेंगे। हालांकि, बीसीबी ने दावा किया है कि आईसीसी ने उन्हें ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड देखने के लिए क्लिक करें
कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ
बैटक के नतीजे के बारे में बीसीसीआई या बीसीबी में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बांग्लादेश ने शेड्यूल में बदलाव की मांग 20-टीम टूर्नामेंट शुरू होने से लगभग एक महीने पहले की है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होगा और 8 मार्च को खत्म होगा। ग्रुप सी में मौजूद बांग्लादेश को अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं। 7 फरवरी (वेस्टइंडीज के खिलाफ), 9 फरवरी (इटली के खिलाफ) और 14 फरवरी (इंग्लैंड के खिलाफ)। उसका आखिरी ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 17 फरवरी को मुंबई में होगा।
पीएसएल खेलेंगे मुस्तफिजुर
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ‘एक्स’ पर अपने ऑफिशियल पीएसएल हैंडल के जरिए घोषणा की कि पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन में मुस्तफिजुर रहमान खेलेंगे। हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अभी होनी बाकी है। आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।
