टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और जियोस्टार की डील पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईसीसी और जियोस्टार ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को संयुक्त बयान जारी करके डील टूटने की खबरों को खारिज कर दिया है। यह 3 बिलियन डॉलर की यह डील भारत में आईसीसी के मैचों के प्रसराण को लेकर है। यह अपनी समयसीमा 2027 तक जारी रहेगी।

आईसीसी और जियोस्टार ने संयुक्त बयान में कहा, “इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और जियोस्टार के ध्यान में भारत में आईसीसी के प्रसारण अधिकारियों को मीडिया रिपोर्ट्स आए हैं। ये रिपोर्ट्स किसी भी समूह की पोजिशन को नहीं दिखाती हैं। आईसीसी और जियोस्टार के बीच मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू है। जियोस्टार भारत में आईसीसी का ऑफिशियल मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है। यह कहना कि जियोस्टार एग्रीमेंट से हट गया है, गलत है।”

जियोस्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को पूरा करने के लिए तैयार

आईसीसी और जियोस्टार ने कहा, “जियोस्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को पूरी तरह से पूरा करने के लिए तैयार है। दोनों समूह भारत भर के फैंस को आने वाले आईसीसी इवेंट्स की बिना रुकावट, वर्ल्ड-क्लास कवरेज देने पर फोकस कर रहे हैं। इसमें आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है, जो इस खेल के सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट में से एक है।”

इवेंट्स की तैयारी बिल्कुल प्लान के मुताबिक चल रही है

आईसीसी और जियोस्टार ने कहा, “इन इवेंट्स की तैयारी बिल्कुल प्लान के मुताबिक चल रही है और दर्शकों, एडवरटाइजर या इंडस्ट्री पार्टनर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। आईसीसी और जियोस्टार लंबे समय के कमर्शियल पार्टनर के तौर पर, ऑपरेशनल, कमर्शियल और स्ट्रेटेजिक मामलों पर लगातार बातचीत करते रहते हैं, जो इस बात पर फोकस करते हैं कि यह पार्टनरशिप खेल को आगे बढ़ाने में क्या रोल निभा सकती है।”