भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब सभी 20 टीमें पक्की हो चुकी हैं। एशिया की सबसे ज्यादा आठ टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। यूएई की टीम इस टूर्नामेंट के लिए अपना टिकट पक्का करने वाली आखिरी टीम बनी है। इससे पहले बुधवार को नेपाल और ओमान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी। यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। इसकी तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं।

आखिरी राउंड में ईस्ट एशिया पैसेफिक क्वालिफायर में यूएई ने जापान को हराकर अपना वर्ल्ड कप का टिकट पक्का किया। इसी राउंड से नेपाल और ओमान की टीमों ने अपना टिकट वर्ल्ड कप के लिए पक्का कर लिया था। जबकि कतर, समोआ और जापान के हाथ निराशा लगी है। इसी के साथ अब सभी 20 टीमें जो इस टूर्नामेंट में उतरेंगी वो पक्की हो चुकी हैं।

एशिया की सबसे ज्यादा टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर्स की बात करें तो आखिरी क्वालिफायर ईस्ट एशिया पैसेफिक के हुए जिसमें नेपाल, ओमान और यूएई ने अपना टिकट पक्का किया। जबकि इसी के साथ अब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सबसे ज्यादा आठ टीमें एशिया की हो गई हैं। एशिया से भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते पहले से ही लिस्ट में शामिल थे। वहीं बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई कर लिया था। जबकि यूएई, नेपाल और ओमान ने क्वालिफायर से टिकट पक्का कर लिया है।

जबकि यूरोप की बात करें तो वहां से इंग्लैंड, आयरलैंड, इटली और नीदरलैंड की टीमें टूर्नामेंट खेलेंगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हिस्सा लेंगी। अमेरिकन क्वालिफायर से यूएसए और कनाडा की टीमें हैं। वहीं अफ्रीकन महाद्वीप से साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगी।

देखें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सभी टीमों की लिस्ट

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, यूएई, इटली, नीदरलैंड, इंग्लैंड, आयरलैंड, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज।