टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने गीदड़भभकी दी है। नकवी ने शनिवार (24 जनवरी) को कहा कि बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान सरकार यह आखिरी और बाध्यकारी फैसला लेगी कि पाकिस्तान की टीम आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी या नहीं। लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि यह मामला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सामने रखा जाएगा, जो अभी देश से बाहर हैं।

नकवी ने कहा, ‘हम टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला सरकार लेगी। हमारे प्रधानमंत्री (शहबाज शरीफ) देश से बाहर हैं। जब वह आएंगे, तो हम उनसे सलाह लेंगे। सरकार का फैसला फाइनल और मानने वाला होगा और अगर वे मना करते हैं तो वह (आईसीसी) किसी दूसरी टीम को बुला सकती है।’

बांग्लादेश का पाकिस्तान ने किया समर्थन

सुरक्षा कारणों से भारत जाने से मना करने के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह खो दी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। बीसीसीआई के साथ एक समझौते के तहत पाकिस्तान को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एकमात्र ऐसा सदस्य देश था, जिसने बांग्लादेश की मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग का समर्थन किया, जबकि 14 अन्य देशों ने इसके खिलाफ वोट दिया। नकवी ने बांग्लादेश को वैश्विक क्रिकेट में एक ‘बड़ा हितधारक’ बताया और कहा कि आईसीसी ने उसके साथ गलत व्यवहार किया।

अंडर 19 वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान का इस दिन होगा सुपर सिक्स में सामना, टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

नकवी ने आईसीसी के फैसले को पक्षपातपूर्ण बताया

नकवी ने कहा, ‘बांग्लादेश एक बड़ा हितधारक है और इस मामले में उनके साथ गलत बर्ताव किया गया है। यह बात मैंने बुधवार की मीटिंग में भी कही थी और उनके रुख के पीछे कई कारण हैं, जो मैं सही समय आने पर बताऊंगा।’ पीसीबी चेयरमैन ने आईसीसी के फैसले को पक्षपातपूर्ण बताया और आरोप लगाया कि “एक सदस्य देश” बेवजह दबाव डाल रहा है।

आईसीसी नहीं सरकार के अधीन

नकवी ने कहा, ‘एक देश हुक्म चला रहा है। जब आईसीसी ने पाकिस्तान और भारत के लिए वेन्यू बदले तो बांग्लादेश के लिए ऐसा क्यों नहीं किया गया? हमारी पॉलिसी और पोजीशन साफ है, जब समय आएगा और सरकार फैसला लेगी तो सबको पता चल जाएगा। हम आईसीसी के अंडर नहीं हैं, हम अपनी सरकार के अधीन हैं। जब प्रधानमंत्री वापस आएंगे तो वह फैसला करेंगे। हम सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे।’