टी20 वर्ल्ड 2024 के मेजबान अमेरिका ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम मोनांक पटेल की कप्तानी में उतरेगी। भारत से अमेरिका जाकर बसे क्रिकेटर उनमुक्त चंद को टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है।
कोरी एंडरसन टीम में शामिल
टीम ने मोनांक पटेल को कप्तान बनाए रखा है। वहीं एरॉन जेम्स को उप-कप्तान बनाया है। पाकिस्तान के शायान जहांगीर भी वापसी कर चुके हैं। हालांकि गजानंद सिंह और उस्मान रफीक जैसे बड़े नाम टीम से बाहर है। कोरी एंडरसन साल 2015 में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे। उनके टीम में रहते हुए ही अमेरिका ने कनाडा को मात दी थी। कोरी के आने से अमेरिका की टीम को मजबूती मिली है।
अली खान की हुई वापसी
भारत के अंडर 19 स्टार सौरभ नेत्रावाकर को टीम में जगह मिली है। इस खिलाड़ी ने 24 टी20 मैच में 24 विकेट लिए हैं। वह अमेरिका के लिए वनडे में 73 विकेट ले चुके हैं। अमेरिका के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के तेज गेंदबाज अली खान फिट होकर वापसी कर चुके हैं। अली को कनाडा के खिलाफ सीरीज में चोट लगी थी। कनाडा के खिलाफ इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर मिलिंद कुमार को भी शामिल किया गया है। अमेरिका भारत, पाकिस्तान और कवाडा के साथ ग्रुप ए में है। वह पहला मैच एक जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगा। यह मैच डालास में खेला जाएगा। वहीं 12 जून को वह न्यूयॉर्क में भारत का सामना करेगा।
यूएसए टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रालवकर, शैडली वान शल्कविक , स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।