इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है। वेस्टइंडीज की टीम 2 बार चैंपियन बनी है। वह तीसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। हालांकि, टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन टी20 फॉर्मेट में कैरेबियाई क्रिकेटर्स का कोई जवाब नहीं है। टीम काफी मजबूत दिखाई देती है। खासकर तब जब आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी की टीम में वापसी हो गई है।

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए रसेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके साथी खिलाड़ी सुनील नरेन भी इस टीम का हिस्सा। उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बतौर ओपनर भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते दिखाई नहीं देंगे। उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और टी20 वर्ल्ड कप के लिए इससे वापस आने की कोई चाहत नहीं है।

लखनऊ के खिलाफ नरेन की अच्छी गेंदबाजी

आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)को 8 विकेट से हराया। इस मैच में नरेन का बल्ला नहीं चला, लेकिन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिए। इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सैमुअल बद्री ने सुनील नरेन से सवाल किया कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापस आना चाहते हैं?

घर से देखूंगा

सुनील नरेन ने इसका जवाब देते हुए कहा, ” बद्री, मैं इसे घर से देखूंगा।” नरेन ने आईपीएल 2024 में 5 मैच की 5 पारी में 33.40 की औसत और 183.52 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो 5 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 6.75 की है। कोलकाता की टीम 5 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर है।