बांगलादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। 37 साल के शाकिब अल हसन की इस पारी को देखकर ऐसा लगा कि अभी वो चूके नहीं हैं और उनकी रन की भूख अभी जारी है। नीदरलैंड्स के खिलाफ शाकिब की नाबाद नाबाद 64 रन की पारी के दम पर उनकी टीम को 25 रन से जीत मिली। इस मैच में शाकिब ने अर्धशतक लगाया और इस पारी के दम पर उन्होंने टी20आई का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
8 साल, 2 महीने और 27 दिन के बाद शाकिब का अर्धशतक
शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में 8 साल, 2 महीने और 27 दिन के बाद अर्धशतक लगाने का कमाल किया। इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर शाकिब अल हसन ने टी20आई का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया। शाकिब अल हसन अब टी20आई में दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने टी20आई में अब तक खेल 125 मैचों में कुल 2515 रन बनाए हैं और 146 विकेट लिए हैं।
शाकिब ने की युवी, जयसूर्या और डिविलियर्स की बराबरी
शाकिब अल हसन को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली नाबाद 64 रन की पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईसीसी टूर्नामेंट में ये 9वां मौका था जब उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या और एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली। इन तीनों बल्लेबाजों ने भी आईसीसी इवेंट में 9-9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं तो दूसरे नंबर पर क्रिस गेल मौजूद हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
12 – विराट कोहली
11 – क्रिस गेल
10 – सचिन तेंदुलकर
10 – रोहित शर्मा<br>10 – महेला जयवर्धने
10 – शेन वॉटसन
9 – एबी डिविलियर्स
9 – सनथ जयसूर्या
9 – शाकिब अल हसन
9 – युवराज सिंह