क्रिकेट में यह साल टी20 फॉर्मेट का साल है। महिला और पुरुष दोनों टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2024 में ही होना है। पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को दी गई है। टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम ग्रुप राउंड के सभी मुकाबले अमेरिका में ही खेलेगी।

भारत का ग्रुप राउंड का शेड्यूल

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम पांच जून को न्यूयॉर्क में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उसका पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद नौ जून को वह अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करेंगे। 12 जून को उनका सामना मेजबान अमेरिका से होगा वहीं 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ मैच खेलेंगे।

मैचतारीखवेन्यू
भारत बनाम आयरलैंड5 जून 2024न्यूयॉर्क
भारत बनाम पाकिस्तान9 जून 2024न्यूयॉर्क
भारत बनाम अमेरिका12 जून 2024न्यूयॉर्क
भारत बनाम कनाडा15 जून 2024फ्लोरिडा

29 जून को खेला जाएगा खिताबी फाइनल

अगर भारत सुपर 8 के लिए क्वालिफआई करता है तो उनका पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में होगा। टीम सुपर 8 के सभी मुकाबले वही खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

यह है टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

क्वालिफाई करने वाली 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगे। यहां पर भी 8 देशों को चार-चार टीमों के ग्रुप में बांटा जाएगा। यहां से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा।