भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज यूं तो सभी सीनियर क्रिकेटर्स के साथ इज्जत से पेश आते हैं। आईपीएल हो या टीम इंडिया वह हर सीनियर खिलाड़ी के नाम साथ भाई लेकर उन्हें बुलाते हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक जब उनका इंटरव्यू लेने लगे तो यह तेज गेंदबाज बीच में ही भाग गया। इसके पीछे कारण ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कपिल शर्मा के शो में बताया।

कपिल शर्मा शो में नजर आए रोहित शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के ताजा एपिसोड में रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाड़ियों के साथ पहुंचें। रोहित शर्मा के साथ अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और शिन दुबे थे। कपिल ने खिलाड़ियों से उनकी जिंदगी और क्रिकेट के बारे में बताया। यहां कपिल शर्मा ने खिलाड़ियों से जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की। यहीं पर सिराज ने बताया कि वह दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू बीच में छोड़ कर भाग गया था।

अक्षर पटेल ने सुनाया किस्सा

अक्षर पटेल कहते हैं, “सिराज ने मजाक में कहा कि DK भाई ने मेरा इंग्लिश में इंटरव्यू ले लिया। इतने सारे लोगों को इंग्लिश आती है पर हमें ही क्यों पकड़ा?यह सुनकर कपिल शर्मा ने सवाल किया कि उन्होंने अंग्रेजी में इंटरव्यू दिया।

अक्षर पटेल की बात सुनने लगे

तभी अक्षर ने कहा, “हमने इंटरव्यू दिया, लेकिन मुझे नहीं पता मैं क्या बोला। सिराज तो आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गया, उसने कहा मेरी जितनी इंग्लिश थी, वो खत्म हो गई!” यह सुनकर कपिल शर्मा के साथ-साथ वहां बैठे बाकी क्रिकेटर्स भी हंसने लगे।

शिवम दुबे भी फंसे

शो के दौरान कॉमेडियन और शो को होस्ट कपिल शर्मा ने शिवम दुबे को अपने सवालों में फंसा लिया। कपिल ने शो के दौरान उनसे पूछा कि उनका पसंदीदा कप्तान कौन है? इस सवाल ने शिवम को फंसा दिया। शिवम आईपीएल में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल चुके हैं। वहीं भारतीय टीम में वह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हैं। शिवम ने भी हाजिरजवाबी दिखाई। उन्होंने कहा, ‘जिस टाइम में मैं जिसके साथ खेल रहे होते हैं वह बेस्ट होता है।’ रोहित शर्मा भी यह बात सुनकर हंसने लगे।