टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराने में सफल रही और सेमीफाइनल खेली। राशिद खान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में हराया था। इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेले थे। अब इस दिग्गज गेंदबाज ने यह मुकाबला न खेलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने हार की वजह फील्डिंग को बताया।

2021 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन को अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में स्टार्क की जगह एश्टन एगर को शामिल किया था, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बांधे रखा, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।

क्या बोले स्टार्क

स्टार्क ने इसे लेकर सवाल पर विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, ” नहीं – लगातार दो विश्व कप। सिर्फ मैच-अप के लिए। उन्होंने (टीम प्रबंधन ने) सेंट विंसेंट के उस मैदान पर पिछले मैचों को देखा था, जिसमें स्पिन ने भूमिका निभाई थी और जाहिर तौर पर ऐश (एश्टन) और बाएं हाथ के गेंदबाज ने उन्हें बदलाव करने के लिए प्रेरित किया।”

2022 में भी बाहर बैठे थे स्टार्क

यह लगातार दूसरा मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के लिए बाहर किया गया था। इससे पहले 2022 में एडिलेड में मैच खेला गया था, जहां मेजबान टीम अंतिम चार में पहुंचने में विफल रही थी। एगर और दो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस सुपर-8 में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच साझेदारी को तोड़ने में असमर्थ रहे, जिन्होंने 118 रन जोड़े।

फील्डिंग की वजह से हार गए

स्टार्क ने कहा, ” मुझे लगता है कि ऐश ने पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने शायद स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेला और पहले बल्लेबाजी करते हुए शायद परिस्थितियों का हमसे बेहतर आकलन किया। हम थोड़ा बहुत लड़खड़ाए जिसकी वजह से हम अंत में मैच हारे। शायद उस मैच को हम फील्डिंग की वजह से हार गए। इसका मतलब था कि हमें भारत के खिलाफ जीतना था और हम वहां भी पीछे रह गए।”