टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार उलटफेर होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां ग्रुप ए में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी अपने ग्रुप में मुश्किल स्थिति में है। 13 जून (भारतीय समयानुसार) को न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली। इस हार के बाद पाकिस्तान के पत्रकार ने कीवी खिलाड़ियों से आईपीएल को लेकर तीखा सवाल किया। यह सवाल पूर्व कीवी खिलाड़ी को पसंद नही आया और उन्होंने ट्वीट करके जवाब दिया।
पाकिस्तानी पत्रकार ने किया था ट्वीट
इमरान सिद्दीकी नाम के पत्रकार ने एक्स पर लिखा, ‘यही होता है जब आप पैसे को वर्ल्ड कप के ऊपर तरजीह दें। न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तानी दौरे पर वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयारी करने का अच्छा मौका था लेकिन उन्होंने आईपीएल खेलना पसंद किया और अब वह वर्ल्ड कप से बाहर हैं।’
आईपीएल खेले थे कई कीवी खिलाड़ी
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड ने अपनी जिस टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजा उसमें कई बड़े सितारे शामिल नहीं थे। ट्रेट बोल्ट, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेल रहे थे। इसे लेकर पाकिस्तानी फैंस और मीडिया काफी नाराज हुआ था।

कीवी खिलाड़ी ने याद दिलाई हार
मिचेल मैकक्लेनाघन को यह बात हजम नहीं हुई। उनहोंने पाकिस्तान को उनका प्रदर्शन याद दिला दिया। मिचेल ने इस ट्वीट पर पूर्व कीवी खिलाड़ी मिचेल मैकक्लेनाघन ने ट्वीट किया और लिखा, ‘बहुत खराब विवरण है। तुम हमारी C टीम, आयरलैंड और अमेरिका की टीम से हारे।’ पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ भी हार मिली। टी20 वर्ल्ड कप यह टीम मेजबान और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम के खिलाफ भी हार मिली।