T20 World Cup 2024: भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद गुरुवार को भारत आई थी और उसके बाद पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों को बधाई दी और फिर टीम इंडिया को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया गया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल को मिलने के लिए बुलाया और उन्हें सम्मानित किया। सीएम शिंदे न रोहित शर्मा को शॉल और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की।
रोहित, दुबे, जायसवाल और सूर्यकुमार को मिलेंगे 11 करोड़
रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र विधान भवन में नेता पक्ष और विपक्ष को संबोधित किया और सीएम शिंदे का आभार व्यक्त किया। रोहित शर्मा ने इस दौरान कहा कि सूर्यकुमार यादव ने बताया कि गेंद उसके हाथ में फंस गई थी, भगवान का शुक्र है कि ऐसा हुआ, वरना मैं उसे पकड़ लेता। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई के 4 खिलाड़ियों को 11 करोड़ रुपये इनाम के रूप में देने का ऐलान किया। देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में एकता नहीं है लेकिन कैप्टन रोहित शर्मा की वजह से आज हम सब टीम इंडिया के लिए एकजुट हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई ने इस टीम के लिए 125 करोड़ की इनाम का ऐलान किया था जबकि भारतीय टीम को चैंपियन बनने के बाद आईसीसी की तरफ से 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले थे। इसके बाद महाराष्ट्र ऐसी पहली राज्य है जिसने भारतीय टीम की जीत के बाद खिलाड़ियों को प्राइज देने की घोषणा की। इससे पहले भारतीय टीम ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब दूसरी बार जीता और वेस्टइंडीज व इंग्लैंड की बराबरी पर आ गया। भारत से पहले इन दोनों टीमों ने ही दो-दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।