टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024)का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा। 20 टीमें इसका हिस्सा होंगी। 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 41 मैच खेले जाएंगे। टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है। इसके लिए भारतीय टीम का चयन जल्द होने वाला है। ऐसे में आइए जानते टी20 वर्ल्ड 2024 से जुड़ी जानकारी
कब है टीम घोषित करने का आखिरी दिन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वाड घोषित करने का आखिरी दिन 1 मई है। इसके बाद भी 25 मई तक टीमों में बदलाव किया जा सकेगा। इसके बाद ऐसा करने के लिए आईसीसी से परमिशन लेना होगा।
कब होगी भारतीय टीम की घोषणा
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिल्ली में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से 28 अप्रैल को मुलाकात की। 1 मई तक टीम का ऐलान हो जाएगा।
कौन होगा भारतीय टीम में विकेटकीपर
भारतीय टीम में विकेटकीपर की रेस में ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल और संजू सैमसन हैं। इनमें से 2 को मौका मिलेगा। पंत और सैमसन के चयन की उम्मीद है।
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह।
टी20 वर्ल्ड कप में कितनी टीमें होंगी
टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हैं। इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5 टीम है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर 8 में जाएंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल होगा।
टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड 1 जून को शुरू होगा और 29 जून को समाप्त होगा। फाइनल 29 जून को बारबडोस में खेला जाएगा। पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा।
लीग स्टेज – 1 से 18 जून।
सुपर 8- 19 से 24 जून।
सेमीफाइनल – 26 और 27 जून।
फाइनल- 29 जून।
टी20 वर्ल्ड कप वेन्यू
अमेरिका के न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, डलास में ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम और लॉडरहिल में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में मैच होंगे। इसके अलावा कैरेबियाई देशों की बात करें तो एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में मैच होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड।
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान।
12 जून- भारत बनाम अमेरिका।
15 जून- भारत बनाम कनाडा।
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप
ग्रुप ए – अमेरिका,भारत, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड।
ग्रुप बी – इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया,नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान
ग्रुप सी – वेस्टइंडीज,न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल।