India T20 World Cup 2024 Squad, Players List Announced: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 30 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे से भारतीय टीम का ऐलान हुआ। अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वरिष्ठ चयन समिति ने इसे लेकर बैठक की। रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में मेन इन ब्लू की कप्तानी करते दिखाई देंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम के कप्तान थे। टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

India T20 World Cup 2024 Squad Announced LIVE: Check Full Players List, Captain, Vice-Captain Here

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में तीसरा वर्ल्ड कप खेलेगी। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में वह भारत के कप्तान थे। टीम ने फाइनल से पहले शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने 10 में 10 मैच जीते थे। हालांकि, फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने खुद बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि उन पर फिर भरोसा जताया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद उनके कप्तान होने की पुष्टि की थी।

टी20 विश्व कप के लिए ये है भारतीय टीम

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

क्या अब भी हो सकता है टीम में बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप 2024, 2 जून से खेला जाना है। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा। भारतीय टीम अपने स्क्वाड में 25 जून तक बदलाव कर सकती है। इसके बाद भी यदि वह कुछ बदलाव करना चाहेगी तो उसे फिर आईसीसी से मंजूरी लेनी होगी। बदलाव चोटिल होने पर ही हो सकता है। यह नियम टूर्नामेंट की हर टीम पर लागू होता है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का ग्रुप स्टेज में शेड्यूल

05 जून: भारत बनाम आयरलैंड।
09 जून: भारत बनाम पाकिस्तान।
12 जून: भारत बनाम अमेरिका।
15 जून: भारत बनाम कनाडा।

भारत का ग्रुप

ग्रुप ए: अमेरिका,भारत, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड।