टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। ऐसा पहली बार होगा जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इस बार यह वर्ल्ड कप कुछ अलग फॉर्मेंट में सबके सामने होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 किस तरह से खेला जाएगा और इसका फॉर्मेट किया होगा इसके बारे में आइए हम आपको एक-एक जानकारी देते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आपको कुछ ऐसी टीमें खेलती हुई नजर आएंगी जिसे आपने पहले ही शायद कभी इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा होगा और इसमें कुछ मुख्य नाम जो हैं वह हैं नेपाल, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नामीबिया, ओमान। यह टीमें क्वालीफायर मुकाबलों के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका होस्ट टीम होने की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

कैसा होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगे और सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। इन चार ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी और इन ग्रुप में से जो दो टीमें अंकतालिका में ऊपर होंगे वह सुपर 8 में पहुंचेंगे। यानी ग्रुप ए,बी,सी और डी में शामिल पांच टीमों में से प्वाइंट के आधार पर जो दो टीमें टॉप पर होगी वह सुपर 8 में पहुंचेगी।

सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों को फिर से दो ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें 4-4 टीमें होंगी और इन ग्रुप में जो दो टीमें टॉप पर होंगी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। यानी अगर सुपर 8 के दो ग्रुप ए और बी हों तो इन दोनों ग्रुप में जो टीमें टॉप दो पर होंगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इसके बाद जो चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी उसमें से जो दो टीमें जीतेंगी वह फाइनल का टिकट कटाएगी और फिर फाइनल मुकाबला उन दो टीमों के बीच खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब तक क्वालिफाई कर चुकी टीमें

भारत, वेस्ट इंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, पीएनजी, नेपाल, कनाडा, नामीबिया, ओमान, युगांडा।