भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। पहला चैंपियन बनने के बाद भारत 17 साल से इस खिताब से दूर है। भारतीय टीम ने यूं तो इस वर्ल्ड कप में कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं लेकिन टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी है। टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी भारत के खिलाफ हुई है। वहीं टॉप 5 में से दो सबसे बड़ी साझेदारी भारत के खिलाफ ही बनाई गई हैं।
टी20 वर्ल्ड कप की 5 सबसे बड़ी साझेदारी
टी20 वर्ल्ड कप में एलेक्स हेल्स और बटलर ने 170 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। दूसरे नंबर पर हैं साउथ अफ्रीका के रिले रोसौव ने क्विंटन डिकॉक के साथ 168 रन की साझेदारी की थी। साल 2010 में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी खिलाड़ी कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के बीच 166 रनों की साझेदारी हुई थी। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने 2021 में 152 रन की साझेदारी की और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।
एलेक्स हेल्स और बटलर की ऐतिहासिक पारी
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सामना इंग्लंड से हुआ था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने नाबाद साझेदारी की। बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रन बनाए थे। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं साल 2014 में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने ऑयन मॉर्गन के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की थी। इन टॉप पांच में से दो साझेदारी भारत के खिलाफ थीं।
पाकिस्तान ने भी दिया था दर्द
साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में हुआ था। ग्रुप राउंड में भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 17.5 ओवर में ही 152 रन बना लिए। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच नाबाद साझेदारी हुई और भारत 10 विकेट से मैच हारा। रिजवान ने 79 और बाबर आजम ने 68 रन बनाए।