इसी साल जून में होने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। हैरानी वाली बात यह है कि फिंच ने इस प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ को जगह नहीं दी है। डेविड वार्नर इस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन स्मिथ को उनके खराब फॉर्म की वजह से फिंच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।
स्मिथ के टी20I में आंकड़ें नहीं हैं अच्छे- फिंच
एरोन फिंच ने स्मिथ को अपनी टीम में जगह नहीं देने को लेकर कहा है कि जाहिर सी बात है कि स्मिथ इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि स्मिथ के बिना इस टीम में पर्याप्त बल्लेबाजी क्षमता है। हालांकि फिंच ने स्मिथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वह इस युग के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनके पास टी20 इंटरनेशनल में अच्छे आंकड़े नहीं हैं। टी20 इंटरनेशनल में स्मिथ का औसत सिर्फ 25.69 का है।
VIDEO: 44 साल की उम्र में चीते जैसी फुर्ती: इमरान ताहिर को ऐसे कैच पकड़ता देख हैरान रह जाएंगे
मैट शॉर्ट और स्टोइनिस भी फिंच की टीम में
एरोन फिंच की टीम में जोश इंगलिस बतौर विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इस टीम में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को भी जगह मिली है। एरोन फिंच ने कहा है कि जोश इंगलिस निचले क्रम में एक फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और मैट शॉर्ट को कैरेबियन कंडीशन को ध्यान में रखते हुए टीम में लिया जा सकता है। फिंच ने कहा कि यह दोनों गेंदबाजी का एक्सट्रा विकल्प भी बनेंगे।
एक नजर एरोन फिंच की ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन पर
डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस/मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड