T20 World Cup 2022, Zimbabwe vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 34वें मैच में बुधवार को नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया। एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में सुपर-12 के ग्रुप-2 मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 117 रन पर सिमट गई। नीदरलैंड ने 118 के टारगेट को 5 विकेट खोकर 18 ओवर में हासिल कर लिया।
टूर्नामेंट में नीदरलैंड की यह पहली जीत है। वह पहले ही तीन मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। इस हार से जिम्बाब्वे के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। टीम 4 में 1 मैच जीती है और उसके 3 अंक है। अगला मैच उसका भारत से है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
मैक्स ओडेड ने जड़ा अर्धशतक
नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में स्टीफन मायबर्ग को 8 रन पर ब्लेसिंग मुजरबानी ने पवेलियन भेजा। टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट पर 35 रन बनाए। इसके बाद मैक्स ओडेड और टॉम कूपर के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई। कूपर को 13 वें ओवर में 32 रन पर ल्यूक जोंगवे ने पवेलियन भेजा। कॉलिन एकरमैन बनाकर 14 वें ओवर में रिचर्ड नगारवा की गेंद पर पवेलियन लौटे। ओडेड 52 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर आउट हुए। स्कॉट एडवर्ड को नगारवा ने आउट किया। बांस डी लीड 12 और रूलोफ वैन डेर मर्वे 0 रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही
जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही विकेट खो दिया। वेस्ले मधेवेरे 1 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर आउट हुए। चौथे ओवर में ब्रेंडन ग्लोवर ने क्रेग एर्विन को 3 रन पर पवेलियन भेजा। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रेजिस चकबवा आउट हो गए। पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट खोए और सिर्फ 20 रन बनाए।
सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ने टीम को संभाला
इसके बाद सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ने टीम को संभाला। दोनों ने 35 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी की। विलियम्स को 12वें ओवर में मीकेरेन ने आउट किया। उन्होंने 28 रन बनाए। 13वें ओवर में मिल्टन शुंबा 2 रन बनाकर लोगान वैन बीक की गेंद पर आउट हुए। रेयान बर्ल वैन मीकेरेन ने 2 रन पर पवेलियन भेजा। ल्यूक जोंगवे को बास डी लीड ने 6, रिचर्ड नगारवा को 9 रन पर फ्रेड क्लासेन ने आउट किया। तेंदई चतरा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्लेसिंग मुजरबानी 1 रन बनाकर वेन बीक की गेंद पर आउट हुए।
जिम्बाब्वे प्लेइंग 11 – वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
नीदरलैंड प्लेइंग 11 – स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओडोड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर।
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच मैच का बॉल टू बॉल स्कोर पढ़ने के लिए क्लिक करें