T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने ग्रुप-बी के तीसरे मैच में सोमवार को होबर्ट में वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा दिया। इससे पहले रविवार को नामीबिया ने एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका को हराकर चौंका दिया था। वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीती है। निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। स्कॉटलैंड की टीम ने जॉर्ज मुन्से की फिफ्टी की मदद से 5 विकेट पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम 18.3 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई।

स्कॉटलैंड की पारी

स्कॉटलैंड को जॉर्ज मुन्से नाबाद 66 और माइकल जोंस 20 ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेच लिए 6.2 ओवर में 55 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा कैलम मैकलियोड ने 23, कप्तान रिची बैरिंगटन और क्रिस ग्रेव्स ने 16-16 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। ओडिएन स्मिथ को 1 विकेट मिला।

वेस्टइंडीज की पारी

161 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने थोड़ा संघर्ष दिखाया। टीम को पहला झटका काइल मेयर्स 20 के तौर पर लगा। वह तीसरे ओवर में आउट हुए। इसके बाद एविन लुईस 14 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेंडन किंग 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान निकोलस पूरन और शेरमाह ब्रूक्स ने 4 – 4 रन बनाए। रोवमैन पावेल ने 5 रन बनाए।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल समेत अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

मार्क वाट ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए

जेसन होल्डर ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और 33 गेंदों पर 38 रन बनाए। अकिल होसेन 1, अल्जारी जोसेफ डक और ओडिएव स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हुए। ओबेड मैककॉय 2 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। वही ब्रेड विल ने 32 रन और माइकल लिस्क ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा जोश डेवी औक साफियान शरीफ को 1-1 विकेट मिला।