T20 World Cup, Warm Up Match, IND vs AUS: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपने पहले वार्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया। इस मैच में भारत की ओर से विकेट की पीछे की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक ने उठाई। अभ्यास मैच में कार्तिक के विकेटकीपिंग करने से कहीं न कहीं यह संदेश गया कि ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शायद ही मौका मिला।
इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ऋषभ पंत घुटने में आइस पैक बांधे नजर आए। उनके बगल में मोहम्मद शमी भी बैठे थे। ऋषभ पंत की यह तस्वीर थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग कयास लगाने लगे कि कहीं अनफिट होने के कारण तो ऋषभ पंत को वार्म-अप मैच में नहीं खेले।
ऋषभ पंत दाहिने घुटने पर हैवी स्ट्रैपिंग और आइस पैक बांधे हुए थे। भारतीय प्रशंसक प्रार्थना कर रहे हैं कि ऋषभ पंत की चोट ज्यादा गंभीर न हो। इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) या टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने यह मुकाबला 6 रन से जीता। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया था। एरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जहां तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, वहीं बेंच पर बैठने को मजबूर दिखे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का अभ्यास मैच में नहीं खेलना, लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में ही वह मैच विनर बनकर उभरे थे। उन्होंने 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ही नाबाद 89 रन की पारी खेलकर को टीम इंडिया को मैच जिताया था। टीम इंडिया ने 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। उस मैच के बाद पंत को बड़ा मैच विनर कहा जाने लगा था। हालांकि, वह टेस्ट की वैसी फॉर्म को वनडे और टी20 फॉर्मेट में बरकरार नहीं रख पाए।
ऋषभ पंत ने साल 2022 में 21 टी20 इंटरनेशनल में 26 के औसत और 136.84 के स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। उन्होंने इस साल 9 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें उन्होंने 44.42 के औसत से 311 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 125 रन) भी बनाया।